News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

लखनऊ के डॉक्टर को भेजा कूरियर से कारतूस, फिर मांगी रंगदारी, कहा- बहुत कमा रहे हो 5 लाख रुपये भेज दो, FIR दर्ज

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाश अब खुलेआम रंगदारी मांग रहे हैं. ताजे मामले में लखनऊ के नामी गुप्त रोग विशेषज्ञ बर्लिंगटन क्लीनिक के डॉ सारांश जैन से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है. बदमाशों ने बाकायदा कूरियर से 12 बोर का कारतूस भेजकर रंगदारी मांगी है. इस मामले में डॉ सारांश जैन ने मंगलवार शाम को हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. कूरियर से कारतूस भेजकर रंगदारी मांगने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कृष्णानगर में आरके ज्वैलर्स के पते पर भी कारतूस भेज कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों ही मामलों में कूरियर भेजने वाले का नाम विजय जायसवाल लिखा हुआ है.Lucknow Kaserbagh Doctor Saransh Jain receives bullet with threat letter in  courier demanding 5 lakh rupees in Jail - 'बहुत कमा रहे हो, जेल में पहुंचा  दो पांच लाख रुपये'- लखनऊ के

मिल रही जानकारी के मुताबिक 19 जुलाई को राजधानी के बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित जैन क्लिनिक के डॉ सारांश को एक कूरियर मिला जिसमें एक शीशी और पत्र था. शीशी में कारतूस थी और पत्र में लिखा था कि बहुत कमा रहे हैं. पांच लाख रुपये जिला जेल में मुलाकात के दौरान पहुंचा दो वरना कारतूस का इस्तेमाल करना पड़ेगा. जिसके बाद अब डॉक्टर द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी है.Zero FIR Kya Hai, क्या होती है, कैसे दर्ज कराएं जीरो एफआईआर - what is zero  fir? know all the details about zero fir - Navbharat Times

कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है विजय
मामले में एडिसिपी सेंट्रल राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि लखनऊ जेल में बंद विजय जायसवाल के नाम से रंगदारी मांगी गई है. हालांकि डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा कि विजय जायसवाल कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर छूट चुका है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चारा घोटाले के मामले में जमानत मिलने के बाद भी लालू प्रसाद यादव की रिहाई तीन मई तक

News Times 7

कुंवारी गीता कपूर की मांग मे सिंदूर, फैंस हुए हैरान पुछा किसके नाम का है ये….. 

News Times 7

दवाइयों के रेट्स को लेकर सरकार का नया प्लान ,इन 39 मेडिसिन के रेट होंगे कम पर 16 दवाए के रेट बढ़ेंगे ,देखिए दवाई की लिस्ट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़