News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

डैमेज कंट्रोल नाम की नई कमेटी से कांग्रेस के नेताओं को भाजपा में जाने से रोकने की होगी कवायद

देश की सबसे पुरानी पार्टियों में शुमार कांग्रेस आज पूरी तरह डैमेज हो चुकी है ,कांग्रेस के किसी न किसी प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद ,कुछ ही दिनों बाद वह नेताओं का दूसरे पार्टियों में जाने का सिलसिला तेज हो जाता है, देश के तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा में शामिल होने का सिलसिला कांग्रेस के नेताओं में काफी तेज है, इसको लेकर कांग्रेस की चिंताएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैराजनीति: पिछली 'रावत-रावत सरकार' वाले एक रावत दूसरे रावत पर हुए हमलावर,  बोले सठिया गए हैं, आराम करें…. – नवीन समाचार : समाचार नवीन दृष्टिकोण से….

जिसे रोकने के लिए गुजरात कांग्रेस ने एक नई कमेटी बनाने का निर्णय लिया है,दरअसल गुजरात में निकाय चुनाव होने वाले हैं इसे देखते हुए पार्टी ने दल बदल की समस्या से निपटने के लिए एक डैमेज कंट्रोल कमेटी बनाई है,

किसी चुनाव के समय तो पार्टी के नेताओं के पलायन की रफ्तार और तेज हो जाती है। साथ ही पार्टी छोड़ रहे नेता यही आरोप लगा रहे होते हैं कि कांग्रेस में हमारी कोई नहीं सुनता है। कांग्रेस पिछले कुछ समय से दल-बदल की समस्या से परेशान है। गुजरात में तो पार्टी और भी कमजोर होती जा रही है।  नेता पार्टी छोड़कर न जाएं, इसलिए कांग्रेस ने यह डैमेज कंट्रोल कमेटी बनाई है।कांग्रेस छोड़ गए नेताओं को रास नहीं आई BJP, एक-एक कर हो रही है घर वापसी -  delhi assembly election congress bjp raj kumar chauhan arvinder lovely  krishna tirath tpt - AajTak

Advertisement

कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी राजीव सातव ने कहा है कि ऐसे नेताओं को टिकट दिया जाएगा, जो पार्टी के प्रति वफादार होंगे। उन नेताओं को टिकट नहीं मिलेगी कांग्रेस छोड़ दूसरी पार्टी में चले जाएंगे। बता दें, निकाय चुनाव की घोषणा के बाद ही झाड़ेश्वर के कांग्रेस नेता कौशिक पटेल अपने 300 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके अलावा अंकलेश्वर में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए।उत्तर प्रदेश: नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी और कांग्रेस के साथ आने से क्या दोनों के  दुर्दिन दूर होंगे?

अभी हाल ही में भाजपा ने वडोदरा में मिशन 76 का नारा दिया है। भाजपा सभी 76 सीटें जीतने का दावा कर रही है। ऐसे में उसकी नजर कांग्रेस के कई नेताओं को अपने पाले में करने पर है। इसे देखते हुए पार्टी ने पहली बार डैमेज कंट्रोल कमेटी का गठन किया है। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष ने इस कमेटी में वडोदरा के शीर्ष नेताओं को शामिल कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी नेता नाराजगी की वजह से दल ना बदले।मध्य प्रदेश उपचुनाव में भाजपा की जीत सिंधिया के राजनीतिक भविष्य को क्या  दिशा देगी

वडोदरा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत पटेल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपने कार्यकर्ता, नेता के बल पर नहीं जीत पा रहे हैं इसलिए कांग्रेस के पार्षदों को अपने पाले में लाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाराजगी को वजह बताकर कोई नेता पार्टी न छोड़े, इसके लिए ही डैमेज कंट्रोल कमेटी बनाई गई है।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

चुनावों के मद्देनजर BJP भव्य काशी दिव्य काशी’ कार्यक्रम को बनाएगी ऐतिहासिक, PM मोदी होंगे शामिल

News Times 7

UP:योगी मंत्रिमंडल में ब्राह्मणों का बढ़ सकता है हिस्सा

News Times 7

पंजाब के पूर्व मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत को सोमवार ईडी ने किया गिरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़