News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अमित शाह के कश्मीर दौरे से पहले आतंकी साजिश 8 घंटे में 2 धमाके, IED संग महिला अरेस्ट;

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान अमित शाह माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ-साथ सीमावर्ती जिला राजौरी में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद कश्मीर के बारामुला में भी रैली करेगें. हालांकि, अमित शाह के कश्मीर दौरे से ठीक पहले घाटी को अशांत करने की आतंकी साजिशें होने लगी हैं. अमित शाह के दौरे से ठीक पहले उधमपुर में महज 8 घंटे के भीतर दो ब्लास्ट और पुंछ में आईईडी के साथ एक महिला का गिरफ्तार होना यह बताता है कि पाकिस्तान की बौखलाहट कितनी है और किस तरह से आतंकी सगंठन भी बौखलाए हुए हैं.Hindi News - NewsBoss

उधमपुर में 8 घंटे में दो धमाके
दरअसल, बुधवार की रात उधमपुर में बस स्टैंड के पास खड़ी बस में अचानक धमाका हुआ. इस ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए. अभी पुलिस और एजेंसियां इस ब्लास्ट की गुत्थी सुलझा पातीं कि तब तक गुरुवार तड़के एक और बस में धमाका हो गया. केवल 8 घंटे के भीतर ही उधमपुर में दो ब्लास्ट हुए हैं. आईजी जम्मू जोन मुकेश सिंह के अनुसार, दोनों एक ही तरह के धमाके हैं, जो बस के भीतर हुए हैं. एक रात को हुआ था और एक सुबह. हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं. ये स्टीकी बम भी हो सकते हैं. सेना की टीम भी आई है और हम उनसे भी विचार-विमर्श कर रहे हैं. इस मामले में हमारे पास कुछ लीड हैं, जिन पर काम जारी है.उधमपुर में 8 घंटे के अंदर दूसरा धमाका, अब तक दो घायल, कई गाड़ियां  क्षतिग्रस्त, आतंकी साजिश की आशंका

पुंछ में आईईडी के साथ महिला गिरफ्तार
वहीं, पुंछ जिला में एक महिला आईईडी के साथ पकड़ी गई है, जिसका नाम जतून अख्तर है. सुरक्षा एजेंसियां उससे भी पूछताछ कर रही है. उधमपुर में धमाके होना और महिला का विस्फोटक के साथ पकड़े जाना, ये दोनों बात इसलिए भी सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम हैं, क्योंकि राजौरी में गृहमंत्री अमित आ रहे हैं और उनके दौरे से पहले इन दोनों घटनाओं का होना सुरक्षा एजेसियों व पुलिस के लिए भी एक अलर्ट है. बताया जा रहा है कि राजौरी की रैली में सैकडों लोग पुंछ से भी आएगें. ये दोनों जिले आपस में जुड़े हैं, यही वजह है कि सुरक्षा एजेसियां इसको भी काफी गंभीरता से ले रही है.Targeted Killing In Jammu Kashmir: Home Minister Amit Shah High Level  Security Review Meeting | Amit Shah Meeting: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग  की घटनाओं को लेकर 2 घंटे चली अमित शाह की

Advertisement

क्यों अहम है अमित शाह का राजौरी दौरा
गृहमंत्री अमित शाह का राजौरी दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले कई सालों से पहाड़ी दर्जे की मांग पर दोनों जिलों राजौरी और पुंछ में घमासान चल रहा है. एसटी का दर्जा कई लोगों को मिल चुका है मगर इस इलाके में पहाड़ी दर्जा पाने के लिए हजारों लोग अब इस दौरे से आस लगाए बैठे हैं. जम्मू-कश्मीर यूनिट द्वारा जारी भाजपा के घोषणा-पत्र में भी इन जिलों मे पहाड़ी दर्जा दिए जाने की बात कही गई थी. इसलिए इस रैली में भारी संख्या मे भीड़ आ सकती है. अमित शाह दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पुलिस के उच्च आधिकारी राौजरी व पुंछ में डेरा डाले हुए हैं और खासकर उन इलाकों में जो एलओसी से सटे हैं.

Advertisement

Related posts

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का विपक्ष पर वार, बरसते हुए दे दी सलाह बोली -ओवैसी को भेजो अफगानिस्तान

News Times 7

दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आज, GSTऔर कोरोना पर चर्चा संभव

News Times 7

15 साल पुरानी गाड़ियों पर अब इस राज्य में भी लगा ग्रहण, 70 लाख वाहनो को हटाने का आदेश

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़