News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

गुजरात दौरे पर आज से PM मोदी,1,000 करोड़ रुपये से अधिक की चुनावी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिन की गुजरात यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के पहले दिन हिम्मतनगर के पास साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (सबर डेयरी) के 305 करोड़ रुपये के मिल्क पाउडर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी 29 जुलाई को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) का दौरा करेंगे. पीएम इस दौरान भारतीय अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) का शुभारम्भ करेंगे, जो देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है.गुजरात में पीएम मोदी का Mega Road Show, 4 लाख लोग होंगे शामिल - Prime  Minister Narendra Modi Visit Gujarat Ahmadabad 10 Kilometres long road show  ntc - AajTak

प्रधानमंत्री 28 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे साबरकांठा के गढ़ोदा चौकी में साबर डेयरी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री चेन्नई जाएंगे और लगभग 6 बजे चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत की घोषणा करेंगे. इसके बाद वे गिफ्ट सिटी का दौरा करने के लिए गांधीनगर जाएंगे, जहां वे शाम करीब 04 बजे विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे.

Advertisement

एक नज़र पीएम मोदी के पूरे कार्यक्रम पर…

  • प्रधानमंत्री 28 जुलाई को साबर डेयरी का दौरा करेंगे, और 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दुग्ध उत्पादकों को सशक्त बनाया जाएगा और उनकी आय में वृद्धि होगी.
  • प्रधानमंत्री साबर डेयरी में लगभग 120 मिलियन टन प्रति दिन (एमटीपीडी) की क्षमता वाले पाउडर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पूरी परियोजना की कुल लागत 300 करोड़ रुपये से अधिक है.
  • प्रधानमंत्री साबर डेयरी में एसेप्टिक मिल्क पैकेजिंग प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे. यह 3 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला अत्याधुनिक संयंत्र है. इस परियोजना को लगभग 125 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ तैयार किया गया है. इस परियोजना से दुग्ध उत्पादकों को बेहतर पारिश्रमिक सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.Pm Narendra Modi Gujarat Visit Second Day Today Met His Mother Heeraben In  Gandhinagar | PM In Gujarat: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, इन  कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत,
  • प्रधानमंत्री साबर चीज एंड व्हे ड्रायिंग प्लांट परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इस संयंत्र में चेडर चीज (20 एमटीपीडी), मोजेरेला चीज (10 एमटीपीडी) और प्रोसेस्ड चीज (16 एमटीपीडी) का उत्पादन किया जाएगा. पनीर के निर्माण के दौरान उत्पन्न मट्ठे को भी 40 एमटीपीडी की क्षमता वाले व्हे ड्रायिंग प्लांट में सुखाया जाएगा.
  • 29 जुलाई को प्रधानमंत्री गांधीनगर में गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे. गिफ्ट सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) को न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए वित्तीय और प्रौद्योगिकी सेवाओं के लिए एक एकीकृत केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है.PM Modi Road Show: गुजरात के अहमदाबाद में PM Modi का भव्य स्वागत; 4 राज्यों  में रिकॉर्ड जीत के बाद किया रोड शो - Republic Bharat
Advertisement

Related posts

,इंडिया गठबंधन की बैठक में ममता ने खेल दिया खड़गे पर खेला,कांग्रेस देश भर में 300 सीटों पर लड़े और बाकी 245 सीटों पर दूसरे दलों के प्रत्याशी उतरें

News Times 7

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद भारत में भी राष्ट्रीय शोक,लाल किला और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया

News Times 7

यूपी विधानसभा में आज रखे जाएंगे कई विधेयक, हंगामे के आसार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़