News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

राजद विधायक और लालू के करीबी भोला यादव को CBI ने किया गिरफ्तार

पटना. बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है जहां लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और राजद के पूर्व विधायक भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. भोला यादव की गिरफ्तारी केंद्रीय जांच एजेंसी CBI द्वारा दिल्ली में की गई है.

CBI सूत्रों द्वारा औपचारिक तौर पर इस गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी गई है. जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने संबंधित मामले में सीबीआई द्वारा ये पहली गिरफ्तारी की गई है. भोला यादव की गिरफ्तारी दिल्ली में हुई है. इसके साथ ही बुधवार को देश के अलग-अलग चार लोकेशनों पर CBI द्वारा छापेमारी की जा रही है.bhola yadav close to lalu yadav arrested it raid going on in two locations  asj | लालू यादव के करीबी भोला यादव गिरफ्तार, दो ठिकानों में चल रही आइटी की  रेड, IRCTC

भोला यादव की दिल्ली में हुई गिरफ्तारी के बाद बिहार के दरभंगा जिला स्थित उनके आवास पर छापेमारी की भी खबरें सामने आ रही हैं. भोला यादव लालू प्रसाद और उनके परिवार के बेहद खास हैं. 2004 से लेकर 2009 तक वो लालू यादव के ओएसडी के रूप में काम कर रहे थे. भोला यादव की गिरफ्तारी इसी आधार पर हुई है.लालू के करीबी भोला यादव के खिलाफ कोर्ट का नोटिस, 19 अप्रैल को हाजिर होने का  आदेश | CBI Court issue Notice against RJD MLA Bhola yadav

Advertisement

भोला यादव लालू के सबसे करीबी नेताओ में से एक हैं. वो लालू प्रसाद के साथ घर से लेकर अस्पताल तक में देखे जाते हैं. लालू परिवार में भी भोला यादव की खास अहमियत है. भोला यादव 2015 में दरभंगा के बहादुरपुर के विधायक थे लेकिन 2020 के चुनाव में हायाघाट से उनको हार मिली थी. 53 साल के भोला यादव द्वारा निर्वाचन आयोग में घोषित एफिडेविट में कुल घोषित आय- 3.4 करोड़ रुपए है. उनकी चल संपत्ति 98.7 लाख, अचल संपत्ति 2.4 करोड़, कुल आय 13.50 लाख रुपए है. सीबीआई की टीम भोला यादव के अनीसाबाद पटना के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित मकान में भी छापेमारी कर रही है.

Advertisement

Related posts

कोरोना के नए रूप से महाराष्ट्र सरकार अलर्ट ,लगेगा नाइट कर्फ्यू ,अन्य राज्यभी अलर्ट मोड पर

News Times 7

7 साल में घरेलू रसोई गैस की कीमतें दोगुनी होकर 819 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई, वहीं, पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से कलेक्शन में 459 फीसदी इजाफा

News Times 7

नही रहें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़