News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

राजद विधायक ने खुले मंच से कहा- बिजली विभाग के स्टाफ डकैत, मेरे इलाके में लाइट काटा तो पीटे जाएंगे

सीतामढ़ी. बिहार में राजद के विधायक ने अपना आपा खो दिया और बिजली काटने वाले कर्मचारियों को कनेक्शन काटने पर पीटने तक की धमकी दे डाली. मामला सीतामढ़ी से जुड़ा है जहां बिजली महोत्सव में ही विधायक ने बिजली विभाग के कर्मियों की तुलना डाकुओं से कर दी. राजद के विधायक संजय गुप्ता ने इस दौरान कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जो उपभोक्ताओं की बिजली काटेगा, उसकी पिटाई होगी.RJD विधायक बोले- बिजली विभाग के स्टाफ डकैत, मेरे इलाके में लाइट काटा तो  पीटे जाएंगे - rjd mla threats electricity board staff compares from dacoits  bramk – News18 हिंदी

सीतामढ़ी समाहरणालय में मंगलवार को बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया था.  इस आयोजन में बिजली विभाग के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सरकारी अधिकारियों ने जमकर तारीफ की इसी दौरान सीतामढ़ी के बेलसंड के राजद के विधायक संजय गुप्ता बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से इतने ज्यादा आजीज दिखाई दिए की उनके द्वारा बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मियों की तुलना डाकुओं से कर दी गई. इतना ही नहीं बोलने के दौरान उनके द्वारा यहां तक कह दिया गया उनके विधानसभा क्षेत्र में जो भी बिजली विभाग के कर्मी लोगों का लाइन काटने आएं, उनकी जमकर पिटाई की जाए.BJP MLA Sanjay gupta justifies his statement over electricity theft | बिजली  चोरी के वायरल ऑडियो पर बीजेपी विधायक संजय गुप्‍ता ने दी सफाई

कार्यक्रम में सीतामढ़ी के डीएम के अलावा तमाम बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. बेलसंड के राजद विधायक के इस तरह से सार्वजनिक मंच से दिए गए बयान से तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को लगा सांप सूंघ गया. वहीं जब मंच पर बोलने की बारी सीतामढ़ी के बाजपट्टी के राजद विधायक मुकेश कुमार यादव की आई तब उनकी बातों में भी आक्रोश झलका. हालांकि उन्होंने मर्यादा की गरिमा को पार नहीं किया. आक्रोशित लहजे में मुकेश कुमार यादव ने कहा कि बिजली विभाग के जेई और एसडीओ जब विधायक का फोन नहीं उठाते तब वो आम जनता का फोन उठाते होंगे कहना मुश्किल है.

Advertisement

कुल मिलाकर कहा जाए तो बिजली विभाग के इस कार्यक्रम में राजद विधायकों का आक्रोश पूरी तरीके से झलका. सत्ता से ताल्लुक रखने वाले माननीय खामोश रहे उनकी मजबूरी थी लेकिन मन ही मन में सभी बिजली विभाग के कर्मियों के खिलाफ नाराज लग रहे थे.

Advertisement

Related posts

MP में AAP और AIMIM ने बिगाड़े भाजपा कांग्रेस के सारे समीकरण

News Times 7

दिल्ली मे सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर देना होगा 2000 रुपये जुर्माना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़