कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से होने =लगा है. मरीजों के आंकड़े में 24 घन्टे के दौरान ही लगभग दोगुना का इजाफा हो गया है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा चिंता पटना (Patna) के लिए है जहां 49 नए केस में से पटना के ही 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 346 पर जा पहुंची है.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर जांच में तेजी ला दी ही. यही कारण है कि पिछले 24 घन्टे में कुल 40 हजार 592 सैम्पल की जांच हुई है. बिहार के सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है और नए नियमों के तहत बिना मास्क के अस्पतालों में प्रवेश नहीं मिलेगा. पटना में सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने इसको लेकर निर्देश भी जारी कर दिया है जिसके बाद पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी अस्पतालों में नियम लागू कर दिए गए हैं.
इस आदेश के बाद से जहां सुरक्षाकर्मी से लेकर अस्पताल प्रशासन की लोगों पर नजर रहेगी तो वहीं
सीसीटीवी कैमरे से भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पर निगरानी रखी जाएगी और मास्क नहीं लगाने पर उपद्रवी करार दिया जाएगा. कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर बाहर से आने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है, खास कर महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले विमान के यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा. इस जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट पर ही जांच के लिए तैनात रहेगी, हालांकि अगर किसी यात्री के पास कोरोना निगेटिव होने का प्रमाण पत्र है तो उसके साथ जांच की बाध्यता नहीं होगी.