News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

योगी की जल्दबाजी और मोदी अपनी वाहवाही में ले डूबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे,5 दिन में ही सड़क के बीच एक फुट गहरा गड्‌ढा बना

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। PM नरेंद्र मोदी के उद्घाटन करने के महज 5 दिन बाद पहली बारिश में एक्सप्रेस-वे की सड़क कई जगह पर धंस गई। सड़क में करीब 1 फुट गहरा गड्‌ढा हो गया है। वहीं रात को गड्‌ढे में फंसकर कई गाड़ियां पलटते-पलटते बचीं और कई राहगीर गिरकर चोटिल हो गए।

प्रधानमंत्री ने 16 जुलाई को जालौन के कथेरी गांव से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ किया था। जिसके बाद जनता के लिए यह एक्सप्रेस-वे खोल दिया गया था। सरकार के अफसरों ने एक्सप्रेस-वे को पूरी गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में पूरा करने का दावा किया था।Bundelkhand Expressway Thousand vehicles passed through the expressway in 24 hours people taking photos | Bundelkhand Expressway: एक्सप्रेस-वे से 24 घंटे में गुजरे टोल फ्री करीब हजार वाहन, घूमने और ...

195 किमी पर धंसा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
बुधवार को बारिश के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लिया गया तो जालौन के छिरिया सलेमपुर से निकलते ही एक्सप्रेस-वे के 195 किलोमीटर पर सड़क धंसी मिली। सड़क पर करीब 8 फीट लंबा व 1 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद इस लेन को बंद कर दिया गया। जेसीबी से गड्‌ढे को बराबर किया जा रहा है।

Advertisement

रात को कई गाड़ियां हुईं हादसे का शिकार
बुधवार रात करीब डेढ़ बजे इसी एक्सप्रेस-वे से बांदा जा रहे जालौन के अनिल जादौन की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तो वह रुक गए। गड्ढे के पास खड़े होकर लोगों को सचेत किया, ताकि किसी और के साथ हादसा न हो। अनिल ने बताया कि अंधेरे में लोगों को गड्‌ढे नजर नहीं आए और एक एक-कर हादसे होते रहे।भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पहली बारिश में ही धंसा, 5 दिन पहले PM मोदी ने किया था उद्घाटन- Hum Samvet

एक लेन से निकाला जा रहा ट्रैफिक
चार लेन के एक्सप्रेस-वे पर जालौन से चित्रकूट की तरफ बढ़ने पर छिरिया सलेमपुर टोल प्लाजा से 11 किमी पहले धंसी दो लेन की सड़क पर फिलहाल यातायात रोक दिया गया है। अब एक सड़क से ही दोनों तरफ का ट्रैफिक निकाला जा रहा है। संकेतक रखकर वाहनों के आवागमन से रोका गया है।5 दिन पहले PM मोदी ने किया था उद्घाटन; सड़क के बीच एक फुट गहरा गड्‌ढा, हादसा भी हुआ | Bundelkhand Expressway Road Condition Video | Narendra Modi, UP CM Yogi Adityanath - Dainik Bhaskar

Advertisement

14800 करोड़ की लागत से बना है 296 किमी एक्सप्रेस-वे
चित्रकूट से इटावा तक बने 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे को 14800 करोड़ की लागत से बनाया गया है। यूपीडा के CEO अवनीश अवस्थी ने इसकी गुणवत्ता को उच्च क्वालिटी का बताया था, लेकिन इसकी क्वालिटी की पोल जालौन में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने खोल दी। बताते चलें कि, रिकार्ड 28 महीने में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे तैयार कर दिया गया। जबकि इसे 36 महीने में तैयार करने का लक्ष्य था।

खराब सड़क को बनाने की थी तैयारी: प्रोजेक्ट डायरेक्टर यूपीडा
मामले में यूपीडा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्र भूषण ने बताया, “सड़क के खराब होने की जानकारी थी। जगह को चिन्हित कर सही कराने की तैयारी थी। मगर बुधवार की दोपहर हुई बारिश के कारण यह काम अधूरा रह गया। जेसीबी से खुदवाकर काम शुरू करा दिया है और देर रात तक इस सड़क को सही कर लिया जाएगा।”

Advertisement
Advertisement

Related posts

patna-राज्यसभा की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के लिए RJD संसदीय बोर्ड की हुई बैठक,तेजस्वी और जगदानंद सिंह ने बनाई दूरी

News Times 7

समान नागरिक संहिता को लेकर अबतक 19 लाख लोग समिति को भेज चुके हैं सुझाव

News Times 7

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का विवादित बयान ,कहा -दो कौड़ी का आदमी है राकेश टिकैत’

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़