News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर दरोगा और उसका सहायक

पूर्णिया. बिहार में फिर एक बार भ्रष्ट अधिकारी और उसका दलाल निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा है. मामला पूर्णिया का है जहां पटना से आई निगरानी की टीम ने सदर थाना के दरोगा एसआई संतोष कुमार और थाना का निजी ड्राइवर और दलाल एनुल हक उर्फ़ सोनू को 40 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी की टीम ने ये कार्रवाई मंगलवार की सुबह की.

विजिलेंस डीएसपी संजय जायसवाल ने कहा कि पुनीता देवी नाम की एक महिला ने निगरानी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक केस से नाम हटाने के एवज में दारोगा द्वारा घूस मांगा जा रहा है. निगरानी की टीम ने जांच में मामला सही पाया. उसके बाद पटना से टीम पूर्णिया पहुंची और रेड किया. विजिलेंस की टीम ने पूर्णिया सदर थाना के सामने एक चाय दुकान के पीछे से केस के अनुसंधानकर्ता एसआई संतोष कुमार को 30000 और बिचौलिया एनुल हक को 10000 रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.चाय की दुकान पर सुबह-सुबह रिश्वत ले रहे थे दारोगा जी, विजिलेंस ने रंगे  हाथों दबोचा - vigilance team arrested sub inspector red handed who was  taking bribe bramk – News18 हिंदी

दोनों को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी निगरानी विभाग द्वारा लगातार कारवाई की गई है. इसके बावजूद जो भ्रष्ट अधिकारी और कर्मी हैं वो बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं. निगरानी की इस कार्रवाई से पूर्णिया के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

यूपी से सटे और राजपूत बहुल्य सिटो पर योगी की नजर, बिगाड सकते है महागठबंधन की गणित

News Times 7

बंगाल में छिड़ी वर्दी पर विवाद ,ममता ने कहा, प्रतीक चिह्न पश्चिम बंगाल से संबंधित है न कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जानिये क्या है मामला

News Times 7

दावा – कोरोना टीकाकरण अभियान में 32 हजार करोड़ रुपये का हुआ घोटाला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़