News Times 7
टेकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

12GB RAM वाला iQoo Neo 6 को नए अवतार में किया गया लॉन्च 23 जुलाई से अमेज़ॉन पर उपलब्ध

वीवो के सब-ब्रांड iQoo ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन iQoo Neo 6 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है. दरअसल कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लॉन्च किया है. iQoo Neo 6 अब एक नए ‘Maverick Orange’ कलर में उपलब्ध कराया है और इसे सिर्फ टॉप-वेरिएंट 12GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन की बिक्री 23 जुलाई से शुरू होने वाली अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान होगी. नया कलर ऑप्शन स्मार्टफोन के बाकी दो कलर के फीचर्स की तरह ही होगा.64MP कैमरा और 12GB RAM वाला iQOO Neo 6 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Amazon पर  होगी सेल - Amazon Confirm iQOO Neo 6 Launch Date 31 May With 64MP Camera and

नए iQoo Neo 6 Maverick Orange को 33,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, जो कि iQoo Neo 6 के बाकी कलर के समान ही है. स्मार्टफोन की बिक्री भारत में अमेज़न प्राइम डे सेल के पहले दिन 23 जुलाई से शुरू होगी. iQoo Neo 6 का मैवरिक ऑरेंज कलर Amazon और iQoo ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस..iQoo Neo 6 5G Key Specs, Prices Tipped Ahead of Expected India Launch: All  Details

फीचर्स की बात करें तो iQOO Neo 6 में 6.62 इंच का फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है. प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है. iQoo Neo 6 में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन में Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम कर सकता है.

Advertisement

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. वहीं फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.12GB RAM वाला IQoo Neo 6 फोन लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स » .

Advertisement

Related posts

पंजाब मे बिजली कटौती पर सीएम अमरिंदर का धरना, आम आदमी पार्टी ने बताया सियासी ड्रामा

News Times 7

स्नान दान उत्तरायण का पर्व आज, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व सिर्फ न्यूज़ टाइम 7 पर

News Times 7

बैंक का आई कार्ड लगा कर लुटेरे ने SIS कंपनी के कैश वैन से दो करोड़ लुटा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़