News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के जमुई जिले से एक कुएं से एक के बाद एक निकले 4 शव मचा हड़कंप

जमुई. बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गांव में स्थित एक कुएं से एक के बाद एक 4 शव बरामद किए गए. इनमें से एक शव महिला का है, जबकि बाकी के शव उनके बेटों के हैं. एक साथ कुएं से चार शव बरामद होने से पूरे गांव में खलबली मच गई. इस घटना की सूचना तत्‍काल स्‍थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि शव को कब्‍जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. वहीं, महिला के परिजनों ने उनके ससुराल वालों पर हत्‍या करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ, महिला के ससुरालवाले फरार बताए जा रहे हैं.Murder In Jamui: Dead Body Of Young Man Found On The Banks Of River In Jamui  Bihar Ann | Murder In Jamui: बिहार के जमुई में नदी किनारे मिली युवक की सिर  कटी लाश, साजिश के तहत हत्या कर शव फेंकने की आशंका

जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना इलाके के घुटवे के गादी धनवे गांव के एक कुएं से महिला और उनके 3 बच्चों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. चारों का शव उनके घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं से बरामद की गई है. मृतकों में महिला का नाम बबीता देवी बताया गया है. उनके 3 बेटे कृष्ण कुमार (उम्र 9 साल), दिलखुश (6 साल) और अंकुश (3 साल) की भी मौत हो गई. महिला और उसके तीन बच्चे की मौत के पीछे का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है. मृतका के मायकेवालों ने ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतका का पति पप्पू यादव कोलकाता में मजदूरी करते हैं. घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं.बिहार के जंगल में मिला झारखंड के युवक का शव, अवैध संबंध में हत्या की आशंका

सास और ननद से अक्‍सर होता था झगड़ा
मंगलवार की सुबह गादी धनवे गांव के ग्रामीण कुएं में शव को देखकर हैरान रह गए. इसकी जानकारी जब बाकी लोगों को मिली तब पता चला कि कुएं में जो लाशें पड़ी हैं, वे बबीता देवी और उनके 3 बच्चों के हैं. आशंका जताई जा रही है कि घरेलू कलह के कारण महिला अपने तीनो बेटों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी होगी. महिला का पति कोलकाता में मजदूरी करते हैं. महिला का उनकी सास और ननद से विवाद होते रहता था, जिस कारण अक्सर झगड़े होते थे. बीते कुछ दिन पहले इस झगड़े को खत्म करने के लिए पंचायत भी बैठी थी.Jamui News: शादी के 5 महीने बाद ही विवाहिता की मौत, शव लेकर ससुराल में धरने  पर बैठे मायकेवाले - family of newly married lady did protest with dead body  after murder at jamui bramk – News18 हिंदी

Advertisement

10 साल पहले हुई थी शादी
बबीता देवी की शादी 10 साल पहले हुई थी. उनका मायका चकाई थाना इलाके के बराटांड़ गांव में पड़ता है. घटना के बाद बबिता देवी के पिता ने इसे हत्या का मामला बताते हुए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. शव को बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटे चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि ससुराल वाले घटना के बाद फरार हैं. मामले की जांच की जा रही है और आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

Advertisement

Related posts

इंसानों के साथ ही सांप इन आठ चीजों से बेहद डरते हैं

News Times 7

खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए आरपीजी हमले की ली जिम्मेदारी

News Times 7

पटना संजय गांधी जैविक उद्यान मे आपसी संघर्ष में घायल एक बाघिन की हुई मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़