News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए आरपीजी हमले की ली जिम्मेदारी

चंडीगढ़. खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए आरपीजी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए अपनी धमकी में कहा कि पंजाब के घर-घर में हमने रॉकेट लॉन्चर पहुंचा दिए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री और डीजीपी को दी गई चेतावनी में उसने कहा कि इस तरह के और भी हमले होंगे. जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.

तरनतारन में कम तीव्रता वाले ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंचे पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि बीती रात करीब 11 बजकर 22 मिनट पर आरपीजी का इस्तेमाल कर हाईवे से ग्रेनेड दागा गया. यह सरहाली थाने के सुविधा केंद्र से टकराया. यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यहां फॉरेंसिक टीम आ गई है और सेना का दस्ता भी यहां है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस घटना के हर पहलू की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स और ऑपरेटर्स के साथ यूरोप, उत्तरी अमेरिका में जो अपराधी तत्व संपर्क में हैं, उनके लिंक की जांच की जा रही है. ताकि असली अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस साल करीब 200 ड्रोन क्रासिंग हुई हैं. पिछले एक महीने में कई ड्रोन को रोका गया. हेरोइन और हथियार जब्त किए गए. इससे दुश्मन देश डरा हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए रात में कायरतापूर्ण हमला कर रहा है. जबकि पंजाब के तरनतारन में सरहाली पुलिस स्टेशन पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार को घेरा है. पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन ने कहा कि पहले मोहाली में इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हमला और अब पुलिस स्टेशन पर अटैक चिंता का विषय है. आईबी के अलर्ट के बावजूद ऐसी घटनाएं हो रही हैं. सरीन ने कहा कि ‘जिनके पास सुरक्षा है, उनका कत्ल हो जाता है. वह मुख्यमंत्री भगवंत मान से प्रार्थना करते हैं कि वह अरविंद केजरीवाल व राघव चड्ढा के चंगुल से निकलें और दिल्ली से कमांड लेने की बजाय राज्य के हालातों पर ध्यान दें.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को करती है बैचैन

News Times 7

आयकर विभाग ने निकाली 155 पदों पर भर्ती ,जानिये कहा और कैसे करे आवेदन

News Times 7

फुटबॉल मैच आरा मे पिरौटा क्लब ने 2/1से आरफ़सी,पड़रिया से जीता मैच, दुसरा मैच मे जुनियर किंगफिशर को आदर्श क्लब बेरथ ने 7/0 से किया पराजित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़