News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

खट्टर सरकार में खनन माफियाओं का तांडव,अवैध खनन माफिया को रोकने गए DSP पर चढ़ाया डंपर ,हुई मौत

नूंह. हरियाणा के नूंह जिले में एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है. जहां तावड़ू के पंचगांव में अवैध खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर डंपर चढ़ा दिया. डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. डीएसपीस सुरेंद्र सिंह की इसी साल रिटायरमेंट होनी थी. जानकारी के अनुसार एक सूचना के आधार पर डीएसपी सुरेंद्र खनन रोकने के लिए गए थे. जब अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गी.हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की सूचना पर छापा मारने गए थे, मौके पर ही मौत |  Tawadu's DSP murdered-Mining mafia crushes Surendra Kumar with dumper in  Panchgaon; Entire area converted

वहीं घटनास्थल पर नूंह के एसपी और आईजी मौजूद हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह तावडू में तैनात थे. डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे. वहीं इस मामले पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस इलाके में अवैध तरीके से माइनिंग हो रही थी. अवैध खनन कहां हो रहा है जानकारी ले रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

DSP की हत्या: खनन माफियाओं ने डंपर से कुचला, मचा हड़कंप | DSP murder:  Mining mafia crushed by dumper, stirred up | DSP की हत्या: खनन माफियाओं ने  डंपर से कुचला, मचा हड़कंप

ये है मामला
मामला गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव का है. डीएसपी सुरेंद्र सिंह को अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे. पुलिस टीम को देख पहाड़ी के पास खड़े डंपर लेकर उनके चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे. वाहन रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया और भाग गया. टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही मृत्यु हो गई.Illegal Mining Mafia Dumped A Dumper On DSP Surendra Singh In Pachgaon Near  Nuh | Nuh News: हरियाणा में बेखौफ खनन माफिया, नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर  चढ़ाया डंपर

Advertisement

अनिल विज बोले- सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे
वहीं इस मामले पर अनिल विज ने कहा कि  मैंने कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं. जितनी फोर्स लगानी पड़ेगी लगाएंगे. आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़ेगी तो वो भी लगाएंगे. लेकिन खनन माफियाओं को बख्शा आएंगे नहीं. अनिल विज ने कहा किसी को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

Related posts

केंद्र सरकार के निजीकरण की नीति में भारतीय आयुध कारखाने की जमीन कौड़ियों के दाम में बेचने की तैयारी

News Times 7

कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए CM उद्धव ठाकरे आज रात 8:30बजे लॉकडाउन का कर सकते हैं एलान

News Times 7

माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ 65 से अधिक मामले दर्ज, एक साल के अंदर 6 मामलों में मिली सजा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़