News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सिंगापुर सम्मेलन में जाने से केंद्र ने केजरीवाल को रोका,केजरीवाल बोले क्यों रोका जा रहा, इस दौरे से देश का दुनिया में बढ़ेगा गौरव

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सिंगापुर दौरे को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल ने अभी तक केंद्र से इजाजत न मिल पाने को पूरी तरह सियासी बताया है। साथ ही कहा है कि उनके सिंगापुर दौरे से विदेशों में देश का नाम बढ़ेगा। केजरीवाल की सलाह है कि पार्टीबाजी छोड़ सबको एकजुट होकर देश की तरक्की की बात करनी चाहिए।

Arvind Kejriwal re-elected as AAP national convenor - अरविंद केजरीवाल फिर  चुने गए 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता सचिव और एनडी गुप्ता होंगे  कोषाध्यक्ष

केजरीवाल के मुताबिक, सिंगापुर में हो जा रहे सम्मेलन में दुनिया भर के बड़े-बड़े नेता आएंगे। दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो क्रांति हुई है और दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों में जो तरक्की हुई है, उस दिल्ली मॉडल के बारे में वहां पर प्रस्तुत करने के लिए सिंगापुर की सरकार ने विशेष तौर पर बुलाया है। इस सम्मेलन में दुनिया भर के नेता दिल्ली मॉडल के बारे में सुनेंगे। इससे देश का गौरव बढ़ेगा और इससे देश का नाम होगा। दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। इस दौरान केजरीवाल ने उन विदेशी प्रतिनिधियों के नाम गिनाए, जिन्होंने मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल का पहले दौरा किया है।

 

Advertisement
दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा को क्लियरेंस क्‍यों नहीं?  आज संसद तक पहुंच गई बात - delhi cm arvind kejriwal singapore visit  permisson row explained ...

एकजुट होकर देश की तरक्की की बात करनी चाहिए
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, उनके सिंगापुर जाने को लेकर राजनीति हो रही है। इसके अलावा और कोई दूसरी वजह नजर नहीं आ रही है। वैधानिक तौर पर कोई कारण नजर है। ऐसा तो है नहीं कि कोर्ट ने बाहर जाने पर रोक लगा रखी है। एक आम नागरिक भी तो देश से बाहर जाने के लिए स्वतंत्र है। तो फिर चुना हुआ मुख्यमंत्री क्यों नहीं जा सकता है। केजरीवाल ने कहा कि पार्टीबाजी वाली राजनीति छोड़कर एकजुट होकर देश की तरक्की की बात करनी चाहिए।

सिंगापुर दौरे को लेकर केन्द्र पर बरसे केजरीवाल, बोले मैं अपराधी तो हूं  नहीं... सिंगापुर जाने से क्यों रोका जा रहा

उम्मीद करता हूं कि देश को सही और अच्छा राष्ट्रपति मिलेगा
राष्ट्रपति चुनाव के दिल्ली विधानसभा में वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के अगले नए राष्ट्रपति को चुनने का आज चुनाव है। सभी मतदाता एमपी और विधायक वोट डाल रहे हैं। मैंने भी अभी अपना वोट डाला है। मैं उम्मीद करता हूं कि देश को सही और अच्छा राष्ट्रपति मिलेगा।
Advertisement

Related posts

बिहार मे अभी भी जारी है कोरोना का कोहराम, 24घंटे मे 4375नये मामलें वही 103की हुई मौत

News Times 7

कौन है वो आठ महिलाएं जिन्होंने मिशन चंद्रयान-3 के लिए किया था काम

News Times 7

LAC पर हथियारों के साथ दिखे जिनपिंग की सेना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़