मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सिंगापुर दौरे को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल ने अभी तक केंद्र से इजाजत न मिल पाने को पूरी तरह सियासी बताया है। साथ ही कहा है कि उनके सिंगापुर दौरे से विदेशों में देश का नाम बढ़ेगा। केजरीवाल की सलाह है कि पार्टीबाजी छोड़ सबको एकजुट होकर देश की तरक्की की बात करनी चाहिए।
केजरीवाल के मुताबिक, सिंगापुर में हो जा रहे सम्मेलन में दुनिया भर के बड़े-बड़े नेता आएंगे। दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो क्रांति हुई है और दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों में जो तरक्की हुई है, उस दिल्ली मॉडल के बारे में वहां पर प्रस्तुत करने के लिए सिंगापुर की सरकार ने विशेष तौर पर बुलाया है। इस सम्मेलन में दुनिया भर के नेता दिल्ली मॉडल के बारे में सुनेंगे। इससे देश का गौरव बढ़ेगा और इससे देश का नाम होगा। दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। इस दौरान केजरीवाल ने उन विदेशी प्रतिनिधियों के नाम गिनाए, जिन्होंने मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल का पहले दौरा किया है।