News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बंगाल में ममता को चुनौती देने वाले जगदीप धनखड़ ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन

नई दिल्ली. एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. इस मौके पर एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कहा कि ‘मैं किसान के घर में पैदा हुआ हूं, कक्षा 6 में पढ़ने के लिए 6 किमी पैदल गया, स्कॉलरशिप के जरिए आगे की पढ़ाई किया और आज साधारण किसान का बेटा नामांकन दाखिल करके आया है. मैं पीएम का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ये अवसर दिया.’जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, PM मोदी रहे मौजूद - Vice Presidential candidate Jagdeep Dhankhar files nomination including PM Modi NDA ntc - AajTak

न्यूज एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल करने से पहले उनका समर्थन कर रहे सांसदों से मुलाकात की. केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को आगामी 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. अगर वह निर्वाचित होते हैं, तो इस महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर पहुंचने वाले राजस्थान के दूसरे नेता होंगे

.

Advertisement

राजस्थान से इससे पहले भैरों सिंह शेखावत देश के उपराष्ट्रपति रहे हैं. उन्होंने अगस्त 2002 से जुलाई 2007 तक भारत के 11वें उपराष्ट्रपति के रूप में पद संभाला. धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के हैं. भैरों सिंह शेखावत भी उसी शेखावाटी से थे. जिसमें सीकर, झुंझुनू और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के आसपास के इलाके शामिल हैं.एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया - nda vice presidential candidate jagdeep dhankhar parliament file nomination rks – News18 हिंदी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में अपनी मौजूदा भूमिका से पहले 71 वर्षीय धनखड़ एक प्रसिद्ध वकील रहे हैं. उन्होंने राजस्थान में जाट समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले धनखड़ समाजवादी पृष्ठभूमि के रहे हैं और वह पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.

धनखड़ का उपराष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है.Vice President Election: एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, PM मोदी भी रहे मौजूद - Jagdeep Dhankhar files his nomination for the Vice ...

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में नगर पालिका चुनाव की समय सीमा में बढ़ोतरी जानिये क्यों नहीं होगा समय पर चुनाव ?

News Times 7

राजीव त्यागी को नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

News Times 7

कोरोना महामारी रोकने मे कारगर रूस की स्पूतनिक वैक्सीन अगले हफ्ते बाजार मे, सरकार ने दी मंजूरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़