News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के गया जिले में सरकारी स्कूल के पास हुआ बेम धमाका, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप

गया. बिहार के गया में एक सरकारी स्कूल के पास बम धमाका हुआ है. बम धमाके की ये घटना जिले के वजीरगंज की है जहां स्कूल के पास हुई बम विस्फोट की इस घटना में दो बच्चे घायल हो गए. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता की टीम मामले की जांच के लिए पहुंची. बम विस्फोट गया जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत् उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गियाचक परिसर के बाहर हुआ जहां एक लावारिस बम अचानक फट गया.Bihar: गया में सरकारी स्कूल के पास बम धमाके में 2 बच्चे घायल, आवाज सुनकर  चार बेहोश, मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉड - Quick Joins -QUICK JOIN AGENCY

इसकी चपेट में आने से दो छात्र सत्येन्द्र कुमार और नीरज कुमार घायल हो गये. घायल छात्रों को तुरंत वजीरगंज सीएचसी लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. दोनों पास के ही शिवलाल बिगहा के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस घटना के बाद बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड सहित एसएसपी हरप्रीत कौर, 29वीं वाहिनी के डी समवाय के कंपनी कमांडर वेंकटेश सहित वजीरगंज डीएसपी व अन्य लोग भी विद्यालय पहुंचे.Bihar Bomb Blast in Gaya Near a Govt School Students InjuredA | बिहारः गया  में सरकारी स्कूल के पास बम विस्फोट, कई बच्चे घायल, छानबीन में जुटी पुलिस |  Patrika News

पुलिस अफसरों ने बम विस्फोट की घटना में जख्मी हुए घायल छात्रों और उनके परिजनों से बातचीत कर गहनता से मामले को खंगाला. बताया जा रहा है कि देर संध्या तक पुलिस बल डॉग स्क्वायड दल के साथ पूरे गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर मामले के उद्भेदन में जुटी रही. इस मामले में गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए भेजा जा रहा है. दो बच्चों के घायल होने की सूचना है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि आज राहुल, सोनिया सहीत सभी बडे़ नेताओं ने किया याद

News Times 7

टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री भारत के बाजारों में , रजिस्ट्रेशन कराया कंपनी ने

News Times 7

बीजेपी ने दिया टीआरएस को झटका पलट दी पूरी बाजी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़