News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

जमुई में सोना होने की जानकारी मिलने के बाद औरंगाबाद,नवादा और कई अन्य जिलों में निकिल, पोटाश, क्रोमियम और सोना के भंडार मिलने के संकेत

पटना. बिहार में खनिज संपदा का भंडार है. जमुई में सोना होने की जानकारी मिलने के बाद अब सरकार का दावा है कि जमुई सहित औरंगाबाद, नवादा और कई अन्य जिलों में बड़े पैमाने पर निकिल, पोटाश, क्रोमियम और सोना के भंडार मिले हैं, जिसका खनन जल्द शुरू होने वाला है. बिहार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में कई महत्वपूर्ण तत्व के भंडार मिले हैं जिसका खनन जल्द ही कराया जाएगा.बिहार के इस जिले में है साेने की खदान ? जानने के लिए शुरू हुआ सर्वे, देखें  Photo - Bihar Jamui gold mine Evidence found Archaeological Survey latest  photo lcla - AajTak

मंत्री के मुताबिक औरंगाबाद में क्रोमियम, निकिल और पोटाश का उत्खनन किया जाएगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही काम भी शुरू होने वाला है. तीन ब्लॉक पोटाश और एक ब्लॉक क्रोमियम निकिल का पाया गया है, वहीं जमुई के सोनो प्रखंड में सोना, औरंगाबाद में क्रोमियम के भंडार मिले हैं. आरकोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा जल्द ही इसका खनन शुरू हो जाएगा. यह सफेद रंग की धातु होती है. इसमें हल्के नीले रंग की झलक होती है. यह कठोर और जंग रोधक धातु है जिसका इस्तेमाल हवाई जहाज और मोबाइल बनाने में भी किया जाता है.बिहार में है देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार, खनन मंत्री ने कहा- अकेला जमुई  सोने का 44% हिस्सेदार | India largest gold reserves in Bihar, Minister said  - Jamui 44% share

निकेल

Advertisement

यह चांदी की तरह सफेद रंग की धातु है. इसमें हल्की सुनहरी आभा भी निकलती है. यह भी क्रोमियम सिल्वर की तरह जंगरोधी होता है और इसका उपयोग किसी भी धातु को जंग से बचाने के लिए उस पर परत चढ़ाने में किया जाता है. चुंबक उद्योग और स्टील को जंगरोधी बनाने में भी इसे प्रयोग में लाया जाता हैgold mines in jamui bihar latest news of sono jamui gold news of karmatiya  skt | बिहार के जमुई की धरती में कब से छिपा है सोने का सबसे बड़ा भंडार? आज

किन-किन जिलों को मिला ब्लॉक

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने बिहार को चार खनिज ब्लॉक सौंपा है जिनमें क्रोमियम और पोटैशियम सासाराम रोहतास, गया और औरंगाबाद में स्थित हैं. बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार को 3  पोटेशियम और एक क्रोमियम के ब्लॉक दिए गए हैं. इसमें सासाराम (रोहतास) में 10 वर्ग किलोमीटर का नावाडीह ब्लॉक, 8 वर्ग किलोमीटर के टीपा खनिज ब्लॉक और शाहपुर में 7 वर्ग किलोमीटर का ब्लॉक शामिल है. ये तीनों पोटेशियम के ब्लॉक हैं. इसके अलावा औरंगाबाद, गया में क्रोमियम के ब्लॉक हैं. यह 8 वर्ग किलोमीटर का है .

Advertisement
Advertisement

Related posts

कांग्रेस ने बदली राज्यों की कमान जानिए कौन कहां का बना प्रभारी

News Times 7

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने छात्रों के लिए बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 के सर्टिफिकेट जारी

News Times 7

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद पत्‍नी रंजीत रंजन ने ट्वीट करके मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को दी चेतावनी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़