News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में आगे चल रहे भारतवंशी ऋषि सुनक गलत स्पेलिंग से हुए शर्मसार

ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में आगे चल रहे भारतवंशी ऋषि सुनक को पहली टेलीविजन बहस में ही शर्मसार होना पड़ा। दरअसल, वे जिस जगह बैठे थे, उसके पीछे लगे उनके चुनाव प्रचार के कैंपेन का बैनर लगा था। उस बैनर पर कैंपेन की स्पेलिंग गलत लिखी थी। जैसे ही सोशल मीडिया पर यह डिबेट लाइव देख रहे यूजरों की नजरें उस पर पड़ी तो उन्होंने सुनक का ध्यान इस गलती की ओर दिलाया। इस पर सुनक को शर्मिंदा होना पड़ा।

Uk Pm 2022 Candidate Rishi Sunak Embarrassed Of His Words Know What He Said  - Rishi Sunak: ब्रिटिश पीएम पद के दावेदार ऋषि सुनक हुए शर्मसार, कैंपेन की गलत  स्पेलिंग पर आए

ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी बोरिस जॉनसन की जगह नए पीएम का चुनाव करने जा रही है। इस पद की रेस में ऋषि सुनक भी आगे हैं। हालांकि, अंतिम इस प्रक्रिया के पूरी होने में अभी देर है। सुनक भारत की अग्रणी सॉफ्टेवयर कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं।

Who Is Rishi Sunak: कौन हैं ऋषि सुनक, भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक के  ब्रिटेन के अगले पीएम बनने की उम्मीद? » Khabar Satta

campiagn v/s campaign
जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे सुनक ने गत दिवस पहली टीवी बहस में हिस्सा लिया था, लेकिन इसी में ट्रोल हो गए। उनकी बहस को ट्विटर पर लाइव देख रहे लोगों की नजर उनके पीछे लगे बैनर पर पड़ी तो उन्होंने कैंपेन की गलत स्पेलिंग को मुद्दा बनाकर कमेंट करना शुरू कर दिया। बैनर पर क्यूआर कोड के नीचे लिखी कैंपेन शब्द की अंग्रेजी की गलत स्पेलिंग ‘campiagn’ लिखी थी, जबकि सही स्पेलिंग campaign हैं।

Advertisement

‘रेडी फॉर ऋषि’ को ‘रेडी फॉर स्पेलचेक’ का रूप दिया
जैसे ही उनका ध्यान इस गलती और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इसे लेकर छींटाकशी किए जाने की ओर गया तो सुनक को शर्मिंदा होना पड़ा। हालांकि, उन्होंने तुरंत बात को संभाला और रोचक ढंग से अपने नारे ‘रेडी फॉर ऋषि’ को ‘रेडी फॉर स्पेलचेक’ का भी रूप दे दिया। rishi sunak threatened by boris johnson over a leak letter on coronavirus  htgp - International news in Hindi - ऋषि सुनक की एक चिट्टी के चलते नाराज हुए  ब्रिटिश पीएम, दे दी धमकी

ऋषि सुनक को इससे पहले भी भारी आलोचना का शिकार होना पड़ा है। कोरोना महामारी के दौरान ब्रिटेन में लगाए गए करों को लेकर और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को लेकर भी वे निशाने पर रहे हैं। अक्षता पर कर चोरी का आरोप है। वह इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी के दम पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा अमीर मानी जाती हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

किसानों का समर्थन करते Sonu Sood ने की ये बड़ी बात

Admin

बीटेक पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, UJVNL ने नोटिस जारी कर बताया

News Times 7

तलाक को खत्म कराने के पक्षधर BJP सांसद ने अपनी पत्नी को TMC ज्वाइन करने पर भेजी तलाक की नोटीस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़