News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पहुंचेंगे पटना,जानिये कार्यक्र्म

पटना. बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 12 जुलाई को पटना पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो बिहार विधानसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. पीएम मंगलवार की शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे.

एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद शाम 5 बजकर 55 मिनट पर पीएम विधानसभा में प्रवेश कर जाएंगे. शाम 6 बजे प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. पीएम शाम 6.05 बजे शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे. इस उद्यान में 100 औषधीय पौधे लगाए गए हैं. शाम 6 बजकर 9 मिनट पर पीएम विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. शाम 6 बजकर 10 मिनट पर पीएम मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और उसके बाद 7 बजकर 05 मिनट पर हवाई अड्डे के लिए निकल जाएंगे.विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, स्पीकर  विजय सिन्हा के आमंत्रन को किया स्वीकार, जून में आ सकते हैं बिहार ...

शताब्दी स्तंभ कई मायनों में है खास
बिहार विधानसभा में शताब्दी स्मृति स्तंभ का प्रधानमंत्री मोदी अनावरण करेंगे. शताब्दी स्तंभ जहां बिहार के गौरव का प्रतीक है वहीं इस स्तंभ के जरिए विधानसभा के 100 वर्षों की विधायी यात्रा और गौरवशाली परंपरा को याद किया जा सकता है. शताब्दी स्तंभ 40 फीट लंबा बनाया गया है जिस पर 25 फिट तक राजस्थान के जैसलमेर के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. इसके ऊपर 15 फीट का बोधि वृक्ष का प्रतीक बनाया गया है. इसमे 243 बड़ी पत्तियां लगाई गई है जो विधानासभा के 243 सीटों को प्रदर्शित करती हैं. इसमे 75 छोटी पत्तियां लगाई गई है विधान परिषद के 75 सीटों का प्रतीक है.Vijay Sinha invites to PM Modi, बिहार आएंगे पीएम मोदी! विधानसभा अध्यक्ष  विजय सिन्हा ने शताब्दी वर्ष समारोह में आने का दिया निमंत्रण - bihar vidhan  sabha speaker vijay ...

Advertisement

पीएम लगाएंगे कल्पतरू का पौधा
ऊपर में बनाये गए वृक्ष में नौ शाखाएं और 38 डालियां बनाई गई है. 9 शाखायें बिहार के नौ प्रमंडलों को दर्शाता है जबकि 38 डालियां बिहार के 38 जिलो को प्रदर्शित करता है. बोधिवृक्ष की शाखाओं से अंजीर की माला लटकी हुई है और तना के पास दो स्वस्तिक निशान दर्शाए गए हैं. इस प्रतीक का इस्तेमाल बिहार सरकार अपने LOGO में भी करती है. विधानसभा के शताब्दी स्तंभ के परिसर में प्रधानमंत्री कल्पतरु का पौधा भी लगाएंगे. कल्पतरु पौधे को उसके औषधीय गुण और पर्यावरण के लिहाज से सबसे उपयुक्त माना गया है.

Advertisement

Related posts

India vs New Zealand: ‘When you are out of form..’ – Virender Sehwag reacts to Virat Kohli’s struggles in NZ

Admin

100 करोड़ के लागत से तैयार हुआ बिहार के पटना में प्रदेश का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर

News Times 7

नितीश सरकार ने महंगाई भत्ते में 04 फीसदी किया इजाफा ,राज्य के 05 लाख कर्मचारी और 05 लाख पेंशनधारियों को होगा फायदा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़