News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

राजस्थान के सिरोही में सड़क पर बही देसी घी की नदियां,लूटने के लिए टूटे लोग

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में देसी घी (Desi Ghee) से भरा एक टैंकर पलट जाने के बाद वहां घी लूटने के लिये गदर मच गया. इस दौरान घायल हुआ चालक टैंकर में ही फंसा रहा लेकिन किसी ने उसकी परवाह नहीं की. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को ट्रैंकर में से निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया. करीब 3 घंटे तक लोग हाईवे पर घी को बर्तनों में भरने के लिये मशक्कत करते रहे. बाद में पुलिस को देखकर कुछ लोग वहां से भाग गये जबकि कुछ फिर भी डटे रहे.Ghee Tanker overturned Viral Video : घी से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बर्तन लेकर मौके पर आए और घी भरकर ले गए।

पुलिस के अनुसार मामला सिरोही जिले के स्वरूपगंज इलाके का है. वहां पर शनिवार को देसी घी से भरा टैंकर गांधी धाम से रुद्रपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान हाईवे पर वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमें से घी निकलने गया. इससे सड़क और उसके पास बने नालों में यह घी बहने लग गया. यह देखकर वहां आसपास स्थित होटल और ढाबे के कर्मचारी घी बटोरने के लिये बोतलें, ड्रम और कई तरह के बर्तन लेकर वहां पहुंच गये.राजस्थान: सिरोही में अचानक हाईवे पर बहने लगी दूध की नदी, लोगों में मची दूध  लूटने की होड़, बर्तन लेकर सड़क पर दौड़े ग्रामीण | TV9 Bharatvarsh

पुलिस ने घायल चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया
लोगों ने वहां बर्तनों में घी को भरना शुरू कर दिया. इस दौरान चालक टैंकर में फंसा रहा लेकिन किसी ने उसके निकालने की जहमत तक नहीं उठाई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहले चालक को निकालकर उसे एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल भिजवाया. बाद में पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाने के लिये प्रयास किए लेकिन वह डटी रही. इस पर पुलिस को कुछ सख्ती करनी पड़ी.Watch Viral Video ghee tanker overturned people filled bucket | राजस्थान  में यहां पलटा 'घी' का टैंकर, बाल्टियां भर-भरकर ले गए लोग, देखें Viral Video  | Patrika News

Advertisement

दुपहिया वाहन चालकों के फिसलने का अंदेशा बना रहा
उसके बावजूद भी कुछ लोग वहां डटे रहे. वहीं कुछ पुलिस के जाते ही फिर आ धमके. करीब तीन घंटे तक लोग सड़क और नालों में बहे घी को समेटते रहे. हाईवे पर घी बिखर जाने से वहां दुपहिया वाहन चालकों के फिसलने का अंदेशा बना रहा. इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिसकर्मी भी दुपहिया वाहन चालकों को हिदायत देते रहे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई खाद्य सामग्री से भरे ट्रक या टैंकर पलट जाने से लोग उसे उठाने के लिये आते रहते हैं. इन हालात में पुलिस के सामने उस भीड़ को कंट्रोल करना बड़ी चुनौती बन जाता है.Ghee Tanker overturned Viral Video : घी से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बर्तन लेकर मौके पर आए और घी भरकर ले गए।

Advertisement

Related posts

कोचीन विश्वविद्यालय में शनिवार को भगदड़ में चार छात्रों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

News Times 7

शिक्षा माडल पर उतरप्रदेश के शिक्षा मंत्री को AAP के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बहस की चुनौती देने पहुंचे लखनऊ

News Times 7

आरा की कशिश ने BPSC मे लहराया परचम, पहले ही प्रयास मे हासिल की सफलता

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़