News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

‘धनतंत्र’ के नीचे दबे ‘लोकतंत्र’, दूसरे राज्य के मुकाबले तमिलनाडु में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या लगभग 2 गुना

पिछले कई चुनावों में, आयोग की जब्ती के लगातार बढ़ते आंकड़े और करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या भी इन दावों की पुष्टि करती नजर आती है। किसी भी दूसरे राज्य के मुकाबले तमिलनाडु में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या लगभग 2 गुना है। दूसरे राज्यों में जहां 30% प्रत्याशी करोड़पति हैं तो तमिलनाडु में करीब 60%। दूसरे राज्यों में जहां प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2-3 करोड़ के बीच है तो तमिलनाडु में 4-5 करोड़ के आसपास है। AIADMK to continue alliance with BJP for 2021 Tamil Nadu assembly polls |  India News,The Indian Expressअभी जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उसमें भी मुख्यमंत्री पद के सबसे धनी दावेदार तमिलनाडु और पुडुचेरी के ही हैं। तमिलनाडु में ईपीएस ने 6.7 करोड़ तो स्टालिन ने 8.8 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। पुडुचेरी में एन रंगासामी की संपत्ति 40 करोड़ है। वही असम में सोनोवाल की 3.2 करोड़, केरल के विजयन की 1.3 करोड़ तो सबसे गरीब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संपत्ति 16.7 लाख है। वैसे पांच राज्यों में अब तक सबसे ज्यादा 176 करोड़ की संपत्ति कमल हासन ने घोषित की है।तमिलनाडु सरकार उलेमाओं पर मेहरबान, दुपहिया वाहन पर 50% सब्सिडी, पेंशन डबल -  tamil nadu cm edappadi palaniswami ulemas 50 subsidy two wheelers pension  budget session - AajTak

प्रत्याशी अच्छा, 500 भी बांटे तो जीत जाएंगे

हिंदी जानने वाले तमिल भाषी के साथ मुख्यमंत्री ईपीएस की विधानसभा एडापाड़ी से होते हुए हम सेलम की एक विधानसभा ओमल्लूर पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों से माहौल टटोलने की कोशिश जारी है। इस कोशिश में हमारी ‘भावना’ और ‘भाव’ की गुत्थी भी सुलझती जा रही है। DMK का झंडा टांगे एक नेता कहते हैं- कांग्रेस का माहौल तो अच्छा है। DMK का भी समर्थन है। मोहन कुमार को सब चाहते भी हैं, लेकिन जीतना खर्चे पर तय करेगा। एक स्थानीय नेता कहते हैं कि अम्मा पार्टी कमजोर है, इसीलिए इस बार 1000 का भाव दे रही है। मंगलम साहब के परिवार की बड़ी इज्जत है।Tamil Nadu Election 2021 : Double millionaire candidates in Tamil Nadu from  other states of the country, the highest 40% confiscation so far from here  | तमिलनाडु में देश के दूसरे राज्यों

Advertisement

सेलम स्टील प्लांट, मेडिकल कॉलेज सब कुछ दिया। यह अगर 1000 के बजाय 500 रुपए भी खर्चा कर दें तो जीत जाएंगे, नहीं तो मुश्किल है। चेन्नई के सांसद डॉक्टर कलानिधि वीरास्वामी भी सीधे-सीधे कैश फॉर वोट की बात स्वीकारते हैं। वे कहते हैं- यह संस्कृति अन्नाद्रमुक की देन है, जिसकी चपेट में अब दूसरे भी आ रहे हैं। पिछले दो चुनावों से AIADMK पैसा देकर वोट खरीद रही है। वह फिर स्पष्ट करते हैं- मैं फ्री गिफ्ट के चुनावी वादों की बात नहीं कर रहा। मैं मतदाताओं को नगद रिश्वत की बात कर रहा हूं। वैसे यह बात अलग है कि पिछले लोकसभा चुनाव में इसी के चलते DMK प्रत्याशी का चुनाव रद्द हो चुका है।

देश में पहली बार यहीं निरस्त हुए थे चुनाव

कैश फॉर वोट के सबूत मिलने पर देश में पहला चुनाव तमिलनाडु के तंजौर में ही निरस्त हुआ था। लोकसभा चुनाव में भी वेल्लूर से सांसद कथीर आनंद के करीबी से 11.5 करोड़ की जब्ती के बाद चुनाव निरस्त हुए थे। हालांकि वे उप चुनाव भी जीत गए। जयललिता के चुनाव क्षेत्र रहे आरके नगर में भी उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरण का चुनाव निरस्त हो चुका है। यह बात अलग है कि उन्होंने रविवार को फिर बयान दिया है कि वोटर, सभी पार्टियों से पैसा ले लें, क्योंकि उनकी ही टैक्स मनी है ।राजनीति, अपराध और दौलत का कॉकटेल : एक नज़र लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों पर

Advertisement

विधानसभा चुनाव में 40% जब्ती तमिलनाडु से

इस बार भी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में आयोग नगद, कीमती धातु, शराब आदि की 350 करोड़ की जब्ती कर चुका है। इसमें से लगभग 150 करोड़, यानी 40% हिस्सेदारी अकेले तमिलनाडु की है। इसमें करीब 60 करोड़ नगद, 70 करोड़ की कीमती धातु और 15 करोड़ के गिफ्ट आइटम शामिल हैं।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

मौसम ने ली करवट तो दिल्‍ली की हवा पिछले 4 सालों में हुई सबसे साफ

News Times 7

यूपी में मृतक नर्स व रिटायर्ड डॉक्टर के भी नाम हेल्थ वर्कर की लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल ,भारी गड़बड़ी का अनुमान

News Times 7

राजद ने बिहार एमएलसी चुनाव के लिए दो और सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा, एक पर फंसा पेच

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़