News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने मार्च 2023 तक हटाएगी सभी डीजल बसें

पटना. पटना में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसे नियंत्रित करने के लिए सरकार ने तय किया है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की डीजल वाली सारी बसें सीएनजी वाली बसों में कन्वर्ट कर दी जाएंगी. इसके लिए प्राइवेट बस मालिकों को भी नोटिस दिया जा चुका है. पटना डीटीओ श्रीप्रकाश ने कहा है कि लक्ष्य है कि 2023 तक डीजल मुक्त बस चले इसके मद्देनजर पहली किस्त में 50 सीएनजी बसों का परिचालन शुरू किया गया है फिलहाल पटना के कदमकुआं इलाके सहित तीन रूटों पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सीएनजी बसों का परिचालन शुरू कर दिया है.

बता दें कि पटना में पहले सभी ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट किया गया और अब बसों को डीजल मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. मार्च 2023 तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सीएनजी में कन्वर्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. आरटीओ को मानना है कि डीजल बसों का परिचालन बंद होने के बाद शहर के AQI लेवल में कमी आएगी. डीजल बस से निकलने वाली कार्बन गैस से लोगों को राहत मिलेगी.bihar night bus service: Patna, Muzaffarpur, Purnia, Darbhanga, Gaya me suru hogi Night City Bus Service पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा, गया में रात 2 बजे तक सिटी बस सर्विस, टाइमिंग ...

पटना में प्रदूषण से लोग लगातार परेशान हैं. सरकार जनता की सेहत को लेकर चिंतित है. इसी के मद्देनजर डीजल की गाड़ियों को सीएनजी में कन्वर्ट करने की तैयारी की जा रही है, ताकि पटना की हवा सही की जा सके. राजधानी पटना से लेकर प्रखंड तक सिर्फ सीएनजी बसें चलें, इसके मद्देनजर काम भी शुरू कर दिए गए हैं. डीजल से चलनेवाली प्राइवेट और सरकारी बसों को इसी वित्तीय वर्ष में सीएनजी में कन्वर्ट किया जाएगा.Diesel buses are running in Patna even after the decision to remove it is not being implemented | Pollution in Patna: पटना में चल रही हैं डीजल बसें, हटाए जाने के फैसले

Advertisement

आपको बता दें कि फिलहाल राजधानी पटना में सीएनजी और डीजल दोनों बसें चल रही हैं. लेकिन लक्ष्य के अनुसार मार्च 2023 तक यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पटना नगर निगम, दानापुर नगर परिषद और फुलवारी शरीफ में सिर्फ सीएनजी बसें ही चलें. इसके लिए करीब 250 डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया जाएगा. प्राइवेट बस मालिकों को भी नोटिस दे दिया गया है. इसके साथ ही साथ ट्रासंपोर्ट डिपार्टमेंट ने सीएनजी नगर बस सेवा का परिचालन भी शुरू कर दिया है. कदमकुआं इलाके सहित तीन रूटों पर बस का परिचालन शुरू हो चुका है. इस बस से सफर करने वाले मुसाफिरों ने खुशी भी जताई. उन्होंने कहा डीजल बसों के मुकाबले इस बस में स्पेस अधिक है और पॉल्यूशन कम.

Advertisement

Related posts

वर्चुअल रैली ‘निश्चय संवाद’ में CM नीतीश का भाषण सुन JDU सांसद ललन सिंह को आई नींद RJD बोली- ‘सुतो सुतो ऐ राजा,

News Times 7

The Supreme Court’s jurisprudence on reservations has gaps

Admin

बिहार के समस्तीपुर रेल थाने के बैरक से मिली शराब की बड़ी खेप ,होती थी सप्लाई , सिपाही अरेस्ट, थानेदार सस्पेंड मचा हड़कंप

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़