News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के बक्सर,आरा सहित पुरे देश में अग्निपथ योजना को लेकर नौजवान मचा रहे है कोहराम ,आगजनी ,ट्रेन रोकना और तोड़फोड़ जारी

सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध तेज हो गया है। दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, और उत्तराखंड में युवा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं। विरोध का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा जा रहा है। कई जगह युवा रेलवे ट्रैक पर भी उतरे हैं और ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया है। बिहार के कई स्टेशनों पर ट्रेन पर पथराव किया गया है।Protest Against Agneepath Scheme Continues For The Second Day, Youths  Protesting On Railway Track In Bihar, Traffic Disrupted - अग्निपथ योजना के  खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, बिहार में युवाओं ने

प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।Agneepath Scheme, Bihar Students Protest In Nawada And Jehanabad Throwing  Stones On Trains - Agneepath Scheme: आज भी 'अग्निपथ' योजना को लेकर बिहार  में बवाल, ट्रेनों को बनाया निशाना, आगजनी ...

बिहार के मुंगेर में भी भारी विरोध

अग्निपथ योजना के विरोध में मुंगेर में भी प्रदर्शन देखने को मिला। यहां छात्रों ने साफियासराय चौक को जाम कर दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की। इससे एनएच और जमालपुर मुंगेर रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

Advertisement

बिहार के सहरसा में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे प्रदर्शनकारी

 सहरसा जिला में तो प्रदर्शनकारी इस योजना को रद्द करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। इससे दो एक्सप्रेस ट्रेनें स्टेशन पर ही खड़ी रहीं। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।अग्निपथ योजना का विरोध: बिहार के जहानाबाद में छात्रों ने ट्रेन रोकी,  नवादा-अरवल में सड़क जाम व आगजनी - agneepath scheme in army students protest  in bihar train stopped road ...

बिहार के कैमूर में ट्रेन में लगाई आग
अग्निपथ योजना को लेकर आक्रोश इतना भड़क गया कि युवाओं ने कैमूर में एक ट्रेन में आग लगा दी है। हालांकि इस दौरान पुलिस सतर्क दिखी और आनन-फानन में आग को बुझाया गया नहीं तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी।

बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़
आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई है। यहां मौजूद रेलवे ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है।अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध हुआ तेज, हाईवे पर आगजनी और चक्काजाम... -  Vision News Service

Advertisement

बक्सर में जारी है बवाल 

बक्सर में आज डुमरांव रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर बैरेकेटिंग तोड़ दी और जम कर उत्पात मचाया

गुरुग्राम में हाईवे जाम
अग्निपथ योजना का विरोध हरियाणा के गुरुग्राम में भी हो रहा है। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम किया गया है। वहीं युवाओं ने बिलासपुर थाना क्षेत्र से लगते एनएच 48 को भी जाम कर दिया है। युवाओं का कहना है कि पिछले तीन साल से फौज में भर्ती नहीं की गई है और अब सिर्फ 4 साल की भर्ती की जाएगी।heavy uproar in bihar over agneepath scheme looting and sabotage in shops  at ara junction | बिहार में अग्निपथ योजना पर बवाल जारी, आरा जंक्शन पर  दुकानों में लूटपाट व तोड़फोड़

Advertisement

दिल्ली के नागलोई में भी प्रदर्शन
केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए हाल ही में पेश की गई अग्निपथ योजना का दिल्ली-एनसीआर में भारी विरोध हो रहा है। जहां गुरुवार को छात्रों ने सड़कों पर जाम लगा दिया वहीं दिल्ली के नागलोई इलाके में छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।Agneepath Scheme Protest Live Updates Protest Against Indian Army Agneepath  Yojana In Bihar News In Hindi - Agnipath Scheme Protest Live: बिहार-यूपी  समेत छह राज्यों में बवाल, आगजनी-पथराव के साथ उग्र ...

बिहार के जहानाबाद में एनएच 83 पर आगजनी
छात्रों ने जहानाबाद में एनएच 83 पर आगजनी करते हुए विराध जताया। इस कारण यहां थोड़ी देर के लिए यातायात व्यवस्था बाधित रही। छात्रों के विरोध के चलते गया-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ।agnipath scheme agitation: बिहार में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ लगातार दूसरे  दिन बवाल|protest in bihar ara chhapra buxar nawada me sena candidates ka  bawaal - Navbharat Times

चार साल बाद हम कहां जाएंगे?: छात्र
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भर्ती पहले की तरह की जाए, टूर ऑफ ड्यूटी (टीओडी) को वापस लिया जाए और परीक्षा पहले की तरह आयोजित की जाए। कोई भी सेना में सिर्फ 4 साल के लिए नहीं जाएगा। वहीं जहानाबाद में प्रदर्शन कर रहे एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि केवल 4 साल काम करने के बाद हम कहां जाएंगे? 4 साल की सेवा के बाद हम बेघर हो जाएंगे। इसलिए हमने सड़कों को जाम कर दिया है, देश के नेताओं को अब पता चल जाएगा कि लोग जागरूक हैं। वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। महीनों के प्रशिक्षण और छुट्टी के साथ 4 साल की सेवा कैसी होगी? सिर्फ 3 साल के प्रशिक्षण के बाद हम देश की रक्षा कैसे करेंगे? सरकार को वापस लेनी होगी यह योजना।
Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम पर बिहार में बवाल तेज, बक्सर-मुजफ्फरपुर के  बाद गया-जहानाबाद में सड़क पर उतरे युवा, आगजनी - Agnipath scheme bihar  Jehanabad protest arson ...
गोरखपुर के सहजनवां में लगाया जाम
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में विरोध हो रहा है। विरोध का असर अब गोरखपुर में देखने को मिल रहा है। आक्रोशित युवाओं ने सहजनवां में जाम लगाया है। उन्होंने चार साल की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए और इस व्यवस्था को बदलने की मांग की। युवाओं ने खजनी थाना क्षेत्र से पैदल विरोध करते हुए सहजनवां पहुंचे हैं। गोरखपुर में सड़कों पर जमा छात्रों का कहना है कि पहले तो तीन साल से सेना में भर्ती नहीं हो रही थी। अब सिर्फ चार साल की नौकरी वाली योजना पेश कर दी। ये हमारे साथ धोखा है।
अग्निपथ योजना' पर बिहार से लेकर गुरुग्राम तक छात्रों का विरोध प्रदर्शन,  ट्रेन में लगाई आग, फूंके टायर
उत्तराखंड में सड़क पर उतरे छात्र
सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ योजना लागू करने के विरोध में बेरोजगार संगठनों के पदाधिकारियों, युवाओं ने राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जमकर हंगामा किया। युवाओं ने भाजपा की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए पोस्टरों, बैनरों को फाड़ डाला और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहे युवाओं ने अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। कहा यह युवाओं के साथ धोखा है। Breaking News in Hindi: Today's Latest News,16 June 2022, Breaking News  bihar Agneepath protest Live Updates: बिहार में 'Agneepath' योजना का  जबरदस्त विरोध, सड़कें जाम

Advertisement

मथुरा में भी विरोध प्रदर्शन
मथुरा जिले के युवाओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे युवाओं ने तीन साल पुरानी भर्ती को निरस्त करने का विरोध किया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकार से पुरानी सेना भर्ती को पुरानी प्रक्रिया के तहत ही पूरा करने की मांग की।विरोध प्रदर्शन में शामिल युवा कन्हैया ने बताया कि दिसंबर 2019 में आगरा मंडल के करीब एक लाख से अधिक युवाओं ने सेना भर्ती के लिए आवेदन किया था। सेना भर्ती रैली फरवरी 2021 में आगरा आयोजित की गई। इसमें दौड़ और मेडिकल में सफलता प्राप्त करने वाले 3300 से अधिक युवाओं को 25 अप्रैल 2021 में परीक्षा में शामिल होने की सूचना जारी की गई, लेकिन परीक्षा से पहले ही इसे निरस्त कर दिया गया।

Advertisement

Related posts

चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी बाट रहें मुफ्त की रेवड़ीयां, कहा 5 साल और मिलेगा मुफ्त में राशन, 80 करोड़ लोगों को होगा फायदा

News Times 7

बिहार में 2 पत्नियों ने किया1 पति का अनोखा बंटवारा

News Times 7

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म का आरोप,दिल्ली हाईकोर्ट ने दुष्कर्म पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़