News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

संजय राउत पर BJP नेता की पत्नी ने दर्ज कराया 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा ,जानिये क्यों

शिवसेना के फायरब्रांड नेता संजय राउत मुश्किल में पड़ गए है ,भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट सोमैया ने सोमवार को शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत के खिलाफ बाम्बे हाई कोर्ट में 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर ​कराया. दरअसल, संजय राउत ने मेधा किरीट सोमैया पर 100 करोड़ रुपए के टॉयलेट घोटाले का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मीरा भायंदर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र वाले इलाके में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में मेधा सोमैया और उनके पति ने 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने संजय राउत के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का  मानहानि का मुकदमा दायर किया - The News Ocean

मेधा सोमैया ने शिवसेना सांसद को जवाब देते हुए कहा था कि संजय राउत द्वारा लगाए गए आरोप निराधार और अपमानजनक हैं. मेरी छवि खराब करने के लिए वह ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने शिवसेना सांसद से माफी मांगने की बात कही थी और ऐसा न करने पर संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराने की चेतावनी दी थी. फिलहाल संजय राउत ने इस मुद्दे पर मेधा सोमैया से माफी नहीं मांगी है, जिसके बाद उन्होंने बाम्बे हाई कोर्ट में शिवसेना सांसद के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया है.मुश्किल में पड़े संजय राउत, BJP नेता की पत्नी ने दर्ज कराया 100 करोड़ की  मानहानि का मुकदमा - bjp leader kirit somaiya wife medha filed rs 100 crore  defamation case against

आपको बता दें कि संजय राउत ने हाल में मेधा के पति और पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया पर आईएनएस विक्रांत मामले में घोटाले का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ‘भाजपा नेता ने आईएनएस विक्रांत को कबाड़ में जाने से बचाने के लिए जनता से चंदा मांगा था. इस चंदे से उन्होंने 57 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे. लेकिन जिस काम के लिए चंदा इकट्ठा किया गया वह पूरा नहीं हुआ, और किरीट सौमैया ने यह पैसा राज्यपाल के पास जमा करवाने की बजाय पार्टी फंड में डलवा दिया. किरीट सोमैया ने झूठ बोलकर जनता से पैसे लिए.’Maharashtra Politics | किरीट सोमैया ने ईडी की शह पर लिए चंदे, संजय राउत का  सनसनीखेज खुलासा | Navabharat (नवभारत)

Advertisement

संजय राउत ने कहा था कि सोमैया ने एक तरह का देशद्रोही कार्य किया है. ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी. बहुत जल्द वह जेल की हवा खाएंगे. दूसरी तरफ, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने संजय राउत को जवाब देते हुए कहा था कि उद्धव ठाकरे सरकार गुंडागर्दी करती है, घोटाला करती है और हस्ताक्षर के बिना ही एफआईआर दर्ज करती है. उन्होंने कहा था कि बीते 12 महीनों से BJP लगातार उद्धव ठाकरे सरकार के घोटालों का पर्दाफाश कर रही है, इस वजह से शिवसेना और उसके नेता बौखलाए हुए हैं. हाल में खार पुलिस स्टेशन के पास शिव सैनिकों ने किरीट सोमैया की गाड़ी पर पथराव किया था, जिसमें उनको मामूली चोट आई थी.

Advertisement

Related posts

असम और पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी ,कहा कि ……

News Times 7

देश में व्याप्त बेरोजगारी पर केंद्र पर शिवसेना का हमला कहां -भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारों के हाथों में घंटा दिया है

News Times 7

15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा ,जानिये कब होंगे चुनाव ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़