-
7 दिसंबर से 30जनवरी तक कांस्टेबल भर्ती की फिजीकल परिक्षा होगी
-
कोरोना के वजह से टाला गया था फिजीकल परिक्षा
-
10नंवबर से एडमीट कार्ड डाउनलोड होगा
जुलाई 2020मे होने वाली फिजीकल टेस्ट की प्रक्रिया को कोरोना के वजह से रोका गया था, लेकीन जारी सेड्यूल के अनुसार 7दिसंबर से 30 जनवरी 2021तक ये दक्षता परिक्षा का आयोजना होगा !कांस्टेबल के केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) ने कहा कि जो उम्मीदवार जून में अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए थे, वे 10 नवंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अगर उम्मीदवार नवंबर में एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो दिसंबर में यह सुविधा फिर से शुरू की जाएगी.
चयन के लिए उम्मीदवारों की फाइनल सेलेक्शन लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर 2019 में जारी की गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार पुलिस, बिहार मिलिट्री पुलिस (BMP), स्पेशल इंडिया रिजर्व बटालियन (SIRB) और बिहार स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी बटालियन (BSISB) में 11,880 से अधिक कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी. !कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जनवरी और मार्च में आयोजित की गई थी और रिजल्ट 8 जून को जारी किया गया था. लिखित परीक्षा में करीब 10 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.