News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

झारखंड में अवैध खनन को लेकर हेमंत सोरेन सरकार हुई सख्त, चलेगा विशेष जांच अभियान

झारखंड में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी DC और SP को ये सख्त निर्देश दिया है. हेमंत सोरेन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्य के अधिकारियों को हर हाल में  अवैध खनन पर रोक लगाने को कहा है. साथ ही कहा है कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों या माफियाओं के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. अवैध माइनिंग रोकने के लिए प्रभावी मैकेनिज्म तैयार करने की बात कही गई है.

दरअसल कुछ खनन माफियाओं द्वारा जान बूझकर अवैध माइनिंग को अंजाम दिया जा रहा है ताकि वर्तमान सरकार की छवि खराब की जा सके. मुख्यमंत्री ने धनबाद, हजारीबाग सहित कोल माइनिंग वाले जिलों एवं पाकुड़, चाईबासा, लातेहार, रांची आदि पत्थर माइनिंग वाले जिलों में पदस्थापित अधिकारियों को विशेष तौर पर कड़ी हिदायत देते हुए अवैध खनन एक्टिविटी पर लगाम लगाने का निर्देश दिया है.झारखंड में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश, 1 जून से 15 जून तक  चलेगा स्पेशल ड्राइव, CM हेमंत सोरेन ने दिया आदेश | TV9 Bharatvarsh

उन्होंने कहा है कि अवैध खनन हुआ तो अब अफसरों की खैर नहीं. पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश राज्य सरकार ने दिया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक आगामी 1 जून से 15 जून 2022 तक स्पेशल अभियान चलाकर अवैध माइनिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. 15 जून के बाद अवैध खनन से संबंधित उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी.mining act jharkhand government rejects the proposal of the central  government hemant soren hindi news prt | खनन अधिनियम में संशोधन प्रस्ताव :  झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ...

Advertisement

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अवैध खनन रोकने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे एक्टिविटीज जानकारी सप्ताह में एक बार मीडिया के समक्ष रखें. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खनन वाले क्षेत्र एवं जिलों में स्थित चेकपोस्ट में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें. खनन करने वाली सरकारी अथवा गैर सरकारी कंपनियों को निगरानी हेतु माइनिंग साइड तथा कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करने के लिए निर्देशित करें.

Advertisement

Related posts

नीतीश सरकार वसूलेगी पानी पर टैक्स 5 श्रेणियों में होगी वसूली; जानें कब से होगी वसूली

News Times 7

राजस्थान के जालौर में बड़ा हादसा जिंदा जले 6 लोग 36 लोग झुलसे

News Times 7

फिर से कोहराम मचा रहा है कोरोना चीन में कठोर पाबंदियों से लोगों में खौफ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़