News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

PM मोदी के हिमाचल दौरे से पहले ही HRTC ने किया हड़ताल का ऐलान

हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम के चालकों ने 29  मई को चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. 31 मई को शिमला में पीएम मोदी केंद्र सरकार के 8 साल के कार्यक्रम को लेकर आने वाले हैं और इससे दो दिन पहले अब एचआरटीसी कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.सुबह की सबसे अच्छी खबर: HRTC कर्मियों की हड़ताल वापस, आज दौड़ेगी बसें

दरअसल, 12 मई से परिवहन निगम के चालक लगातार गेट मीटिंग कर अपनी मांगों से सरकार को अवगत करवा रहे हैं, मगर अभी तक इनकी मांगों की तरफ कोई गौर नहीं किया गया है. नाहन में चालकों की गेट मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए परिवहन निगम चालक यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि गेट मीटिंग का आज अंतिम दिन है और सरकार को चालक यूनियन की तरफ से अल्टीमेटम दिया गया है कि 29 मई से पहले उन्हें वार्ता के लिए बुलाया जाए और यदि वार्ता सफल नहीं रहती है तो 29 मई को निगम के कर्मचारी काम छोड़ो आंदोलन शुरू कर देंगे.hrtc employees strike stop bus operations demanding cancellation rm  transfer | Shimla: HRTC कर्मचारियों की हड़ताल, बस संचालन बंद, RM के तबादले  को रदद् करने की कर रहे हैं मांग | Hindi
क्या हैं कर्मचारियों की मांगें

HRTC कर्मियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में अधिकतर विभागों में छठा वेतन आयोग लागू हो चुका है, मगर एचआरटीसी महकमे में कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं, उनका यह भी कहना है कि पिछले करीब 36 महीनों से परिवहन निगम के चालक परिचालकों को नाइट ओवरटाइम का पैसा नहीं मिल पा रहा है. साथ ही मेडिकल बिलों का भुगतान भी लंबित है. परिवहन निगम के चालकों का कहना है कि एचआरटीसी वर्कशॉप में बसों की रिपेयरिंग नहीं हो पा रही है, क्योंकि एचआरटीसी की वर्कशॉप सामान की कमी से जूझ रही है और यही कारण है कि बस से कई बार ब्रेकडाउन हो जाती है.हिमाचल में थमेंगे 4000 बसों के पहिए; वित्तीय लाभ न मिलने पर HRTC ड्राइवर  यूनियन का ऐलान | HRTC drivers will go on strike on May 30, Wheels of 4000  buses will

Advertisement

शिमला समेत तमाम इलाकों में गेट मीटिंग

शिमला में एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने पीएम दौरे से एक दिन पहले हड़ताल करने का ऐलान किया और कहा कि 29 मई की रात 12 बजे से 30 मई की रात 12 बजे तक कोई भी बसें नहीं चलेंगी. शिमला में गेट मीटिंग के आठवें दिन ड्राइवर यूनियन ने यह घोषणा की कहा कि 2006 से डीए का साल लंबित पड़े एरियर के भुगतान किया जाए और वरिष्ठ चालकों के पद सृजित किया जाए. साथ ही नया वेतनमान भी उन्हें दिया जाए. हिमाचल प्रदेश में 3200 के करीब सरकारी बसें हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

MP: वैन से अंतिम संस्कार में जा रहे लोगो को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 4 की हुई मौत

News Times 7

सर्वे का अनुमान नितीश बनाऐंगे सरकार, तेजस्वी की बढी लोकप्रियता

News Times 7

काशी विश्वनाथ मंदिर के एक पूर्व महंत कुलपति तिवारी का दावा,ज्ञानवापी मस्जिद में मौजूद है एक और शिवलिंग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़