News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

नीतीश सरकार बेघरों को देगी जमीन जानें किसे और कैसे मिलेगी जमीन

बिहार में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले वैसे लोगों को जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है उनको चिन्हित कर बिहार सरकार तीन डिसमिल जमीन की व्यवस्था करने जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित भी कर लिया गया है. इस योजना का फायदा बिहार सरकार अनुसूचित जाति, पिछड़े एंव अति पिछड़ा वर्ग के वैसे लोगों को दिया जाएगा जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है. ऐसे लोगों को ही सरकारी स्तर पर जमीन मुहैया करायी जाएगी.cm nitish kumar hand over keys of pradhanmantri awas yojna and inaugurated  many scheme skt | बिहार के 12 हजार से अधिक गरीबों को मिला पीएम आवास योजना  का पक्का मकान, सीएम

सरकार ने इसके लिए सर्वे कराया था और एक सूची भी बनाई थी. जिनका नाम वित्तीय वर्ष 2021-22 में शामिल हुआ था लेकिन उन्हें जमीन नहीं मिल पाई थी लेकिन अब उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा. इस योजना के तहत सूची में शामिल एक परिवार को तीन डिसमिल जमीन देने की योजना का प्रावधान सरकार की तरफ से है. जाहिर है जमीन लेने वालों की संख्या ज़्यादा है इसलिए जमीन की जरूरत भी ज्यादा पड़ेगी, इसलिए सरकार बिहार में वैसे जमीन को देने की कोशिश कर रही है जो जमीन गैर मजरुआ, सीलिंग या फिर भू-दान की जमीन हैं. उसी जमीन में ऐसे परिवारवालों को बसाया जाएगा. अगर ऐसी जमीन नहीं मिलती है तो बिहार सरकार खुद से जमीन खरीद कर ऐसे परिवार वालों को देगी. एक अनुमान के मुताबिक तीन डिसमिल जमीन पर सरकार ज्यादा से ज्यादा 60 हजार रुपया तक खर्च करेगी.घर बनाने का सपना होगा पूरा, जमीन खरीदने के लिए 60 हजार रुपये देगी नीतीश  सरकार | Nitish Kumar Govt Announces Sixty Thousand Rupees To Buy Land For  Home

बिहार के राजस्व-भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय कहते हैं कि सरकार की कोशिश है की कोई भी बिहार में बिना छत के ना रहे है और इसी कड़ी में सरकार ने ये फैसला किया है और इसके लिए राजस्व भूमि सुधार विभाग तैयारी में जोर शोर से जुट गया है. राम सूरत राय कहते हैं कि सर्वे के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में ऐसे पिछड़े वर्ग के परिवार वालों की संख्या लगभग 10165 थी और अति पिछड़ा वर्ग के 18778 परिवार थे जिनके पास आवास के लिए जमीन नहीं थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

घाटी में आतंकियों द्वारा जारी है टारगेट किलिंग ,राजस्थान के बैंक अधिकारी को मारी गोली मौके पर ही मौत

News Times 7

मोबाइल से फ्रॉड करने वालों पर लगेगी लगाम, हो सकती है 3 साल की सजा

News Times 7

कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की बढ़ा दी चिंता

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़