News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली में AAP ने BJP नेताओं के द्वारा अतिक्रमण कि लिस्ट जारी कर पूछा क्या यहां बुलडोजर चलेगा ?

एमसीडी के बुलडोजर एक्शन पर बवाल के बीच आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें आतंकित करने का आरोप लगाया गया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने एक सूची जारी की, जिसमें दावा किया कि दिल्ली में भाजपा नेताओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है और पूछा कि भाजपा अपने ही नेताओं के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कब चलाएगी.बीजेपी मुख्यालय पर बुलडोजर चला दो, पूरे देश के दंगे रुक जाएंगे',  जहांगीरपुरी हिंसा पर AAP का तंज | Jahangirpuri violence AAP taunt on BJP  headquarters and Bulldozer - Hindi Oneindia

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा गरीब और मध्यम वर्ग की आबादी को आतंकित कर रही है. हर दूसरे दिन वे एक नई कॉलोनी में एक नई इमारत को तलाशते हैं, जिसे वे ध्वस्त करना चाहते हैं. लेकिन हमारे पास दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं और पार्षदों के आवासों के फोटोग्राफिक सबूत हैं, जो स्पष्ट रूप से अतिक्रमण, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और अनधिकृत निर्माण को दर्शाता है.Bulldozer Action May Happen in Shaheen Bagh South Delhi MCD Delhi News in  Hindi

सौरभ भारद्वाज ने ऐसे नेताओं की पहली सूची और उनके अनधिकृत आवासीय भवनों का विवरण, तस्वीरों के साथ जारी किया. आप विधायक ने भाजपा के 16 वरिष्ठ नेताओं के नाम, उनके पद, पते और उनके अवैध अतिक्रमण के फोटोग्राफिक सबूतों का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पूर्व एमसीडी मेयर बिपिन बिहारी ने सरकारी जमीन पर सीढ़ियों का निर्माण किया है और उन्होंने पांडव नगर, मयूर विहार फेज -1 में दो घरों को अवैध रूप से मिला दिया है. ईडीएमसी के पूर्व मेयर निर्मल जैन ने एक ‘प्रवेश द्वार’ बनाया है, जो सरकारी स्वामित्व वाली जमीन पर अतिक्रमण है. विश्वास नगर से भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने पार्किंग बनाने के लिए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है.shaheen bagh bulldozer action aap leader wajid khan says bjp wants riots in  this area - शाहीन बाग में दंगा कराना चाहते हैं भाजपा नेता, बुलडोजर की  कार्रवाई पर बोले आप पार्षद

Advertisement

नार्थ एमसीडी के मेयर रह चुके रविंदर गुप्ता के अतिक्रमण का हवाला देते हुए भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने अपने फ्लैट के सामने एक बगीचे के साथ लगभग 7 फुट लंबा रैंप बनाया है. उन्होंने आगे कहा कि नॉर्थ एमसीडी के मौजूदा मेयर राजा इकबाल ने अपने घर के बाहर एक रैंप और सीढ़ियां बनाई हैं. नॉर्थ एमसीडी की पूर्व मेयर प्रीति अग्रवाल ने अपने फ्लैट के बाहर सरकारी जमीन के एक बड़े हिस्से पर अवैध रूप से निजी गार्डन और रैंप बनाने के लिए कब्जा कर लिया है. दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने एमसीडी में बिना किसी भवन योजना को मंजूरी दिए छतरपुर लाल बत्ती पर अंधेरिया मोड़ पर अपना कार्यालय बना लिया है. उनके भतीजे विक्रम बिधूड़ी ने अवैध रूप से ऐसी जगह पर एक इमारत का निर्माण किया है जहां केवल डीएसआईआईडीसी शेड की अनुमति है.Delhi Government Seeks A Detailed Report From Mcd Over Bulldozer Action In  City Starting From 1 April - दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने तीनों निगमों से  मांगी बुलडोजर चलाने पर रिपोर्ट, देना होगा

आप नेता ने कहा कि शिवालिक अपार्टमेंट के सामने चितरंजन पार्क में दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी और सुभाष भड़ाना का संयुक्त कार्यालय एमसीडी पार्क के लिए आवंटित भूमि पर अतिक्रमण है. सूची में एक और नाम जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद अनिल जैन अनुपम गार्डन में सैनिक फार्म में रहते हैं जो अपने आप में एक अनधिकृत कॉलोनी है और क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं है.Supreme Court on Bulldozer Row, cant stop demo drive says Court, here the  details | Bulldozer Row: दो हफ्ते बाद SC में अगली सुनवाई, तब तक दिल्ली में  नहीं चलेगा बुलडोज़र; जानिए

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूर्व विधायक विजय जॉली भी एक अन्य अवैध रूप से निर्मित आवास अनुपम गार्डन में रहते हैं. सदन के नेता नॉर्थ एमसीडी के नेता छैल बिहारी गोस्वामी ने अपने डीडीए फ्लैट का विस्तार किया है और एक पूर्ण बंगला बनाया है. स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने सरकारी संपत्ति पर रैंप का निर्माण कराया है. दक्षिण एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यन, वही आदमी जो गरीब लोगों की संपत्तियों को गिराने का आदेश देता रहा है, उसने अवैध निर्माण के माध्यम से एक अनधिकृत कॉलोनी में बेसमेंट के साथ एक घर बनाया है.MCD: अत‍िक्रमण के ख‍िलाफ बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी में ईडीएमसी, मेयर ने CP  को ल‍िखा ये पत्र - east mcd preparation for bulldozer action against  encroachment and mayor wrote a letter toआप विधायक ने कहा कि आशीष सूद ने जनकपुरी में सार्वजनिक भूमि पर बगीचा बनाया है और पंजाबी बाग में भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के घर में अवैध रूप से उनके बंगले के बाहर गार्ड रूम और रैंप बनाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह जानना चाहती है कि भाजपा नेताओं और पार्षदों की इन अनधिकृत संपत्तियों पर कब बुलडोजर चलाया जाएगा या ये बुलडोजर केवल गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन को उखाड़ फेंकने के लिए हैं? भाजपा नेताओं द्वारा किए गए इन सभी अनधिकृत निर्माणों और विस्तारों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्‍पा के अधिकरी बेटे प्रशांत कुमार को ₹40 लाख घूस लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

News Times 7

बिहार में पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान नहीं कर सकेंगे मोबाइल पर बात

News Times 7

अनलॉक-4 गाइडलाइंस की 7 बड़ी बातें – एक से दूसरे राज्य में जाने पर नहीं होगी अब कोई रोक,

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़