News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

चिराग पासवान का मुख्‍यमंत्री नीतीश पर तंज- जातिगत जनगणना नहीं कुर्सी बचाने की हो रही कोशिश

बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर राजनीति गरमाई हुई है नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने पिछले दिनों मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद बिहार में सियासी हलचल और बढ़ गई है. इन सबके बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत जनगणना पर नहीं, बल्कि कुर्सी बचाने के लिए बातें हो रही हैं. उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्‍वी यादव जातिगत जनगणना पर बात तो कर रहे हैं, लेकिन उन्‍हें इससे कोई लेना-देना नहीं है.Bihar Elections 2020: चिराग के बयान पर JDU का पलटवार- गठबंधन BJP से, LJP से  नहीं | Jansatta

सांससद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश और तेजस्‍वी यादव के बीच बंद कमरे में हुई बातचीत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना के लिए बंद कमरे में कौन सी बात हो रही है? चिराग पासवान ने कहा कि जातिगत जनगणना कराने से उन्हें कौन रोक रहा है, वे तो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. केंद्र सरकार ने आपको स्पष्ट कर दिया कि वह जातिगत जनगणना नहीं कराने वाली है. चिराग ने कहा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात भी कर चुके हैं. उस समय भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके साथ थे. अब परेशानी कहां है और आपको बंद कमरे में बातचीत करने की क्या जरूरत पड़ गई?चिराग पासवान ने कहा कि जातिगत जनगणना के लिए नहीं, बल्कि कुर्सी पर बने रहने पर बात हो रही है. वहीं, आरजेडी के साथ जेडीयू के फिर से जाने के संबंध में पूछे जाने पर चिराग ने कहा कि ऐसा क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में राजद के साथ गठबंधन हुआ. वर्ष 2017 में भाजपा के साथ आए किसी को खबर भी नहीं लगी थी. बताते चलें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर दिल्ली पैदल मार्च की घोषणा की थीं और मुख्यमंत्री को 48 से 72 घंटे का समय दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के अंदर ही मिलने को बुलाया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

दुष्कर्म के मामले में स्वयंभू संत आसाराम को दोषी कोर्ट ने दोषी करार दिया

News Times 7

पीएम मोदी की डिग्री मांगे जाने के मामले में आया HC का फैसला, अरविंद केजरीवाल पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है मामला?

News Times 7

तेजस्वी ने सेल्फी ले रहे समर्थक को पिछे ढकेल दिया – वीडीयो हो रहा वायरल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़