News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

कोरोना से लॉकडाउनका का काउंटडाउन शुरू,27 शहरों में लगा लॉकडाउन ,जानिये अभी देश के हालात

चीन से पैदा हुआ कोरोना चीन में कोहराम मचाना शुरू कर चूका है ,हालात ऐसे हो गए हैं कि 27 शहरों में यहां लॉकडाउन लगाना पड़ गया। लॉकडाउन के दौरान सख्ती इतनी है कि 16.5 करोड़ लोग घरों में कैद रहने के लिए मजबूर हैं। सरकार की कठोर नीति और जीरो कोविड पॉलिसी नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। हालत ये है कि जो लोग भोजन के सामग्री इकट्ठा नहीं कर पाए उन्हें काफी मुश्किल से भोजन मिल पा रहा है। कहीं-कहीं तो 24 घंटे लोग भूखे रह रहे हैं और फिर अगले दिन 1 घंटे के लिए खाने का सामान खरीदने की मोहलत दी जाती है।

china covid 19 shanghai me corona ne machayi tabahi: चीन के शंघाई में  कोरोना से हाहाकार, अस्‍पतालों में मर रहे बुजुर्ग, सरकार मानने को तैयार,  पर्याप्‍त खाना तक नहीं ...

जीरो कोविड पॉलिसी के तहत अत्याचार कर रहा चीन
बता दें कि महामारी के दौरान, चीन अपनी जीरो कोविड पॉलिसी पर अड़ा हुआ है। इसके तहत वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन, मास टेस्टिंग, क्वारंटीन और सीमाएं बंद करने, लोगों को घर से बाहर निकलने पर मनाही, बाहर निकलने पर भारी जुर्माना और जेल जैसे कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। चीन की सख्ती के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। इन कठोर प्रतिबंधों के कारण लोग भूखों मरने को मजबूर हैं।Covid Lockdown in China: China now enforcing full or partial lockdowns in  at least 27 cities across the country, with these restrictions affecting up  to 165 million people: कोरोना महामारी के कारण

इस साल मार्च में चीन में मामले अचानक बढ़ने लगे
इस साल मार्च में चीन में मामले अचानक बढ़ने लगे, देखते-देखते देश में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली जो कि 2020 की शुरुआत में वुहान में शुरुआती प्रकोप के बाद से भी तेज है। प्रकोप के शुरुआती चरणों के दौरान पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुआ था। गुरुवार को, चांगचुन और जिलिन सिटी के अधिकारियों, जिनकी संयुक्त आबादी एक करोड़ 35 लाख से अधिक निवासियों की है, ने कहा कि वे जल्द ही  लॉकडाउन को कम करना शुरू कर देंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह प्रक्रिया कैसी  होगी, या किन परिस्थितियों में लोगों को घरों से निकलने की अनुमति दी जाएगी।China: कोरोना को जड़ से मिटाने में जुटा 'ड्रैगन', गुआंग्झू शहर में मिला  सिर्फ एक कोविड केस, अब 56 लाख लोगों का होगा टेस्ट | TV9 Bharatvarsh

Advertisement

ताइवान में बीते 24 घंटों में पहली बार कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले
ताइवान में बीते 24 घंटों में पहली बार कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले मिले। ताइवान की सरकार ने हाल ही में अपनी जीरो-कोविड पॉलिसी को हटाने का फैसला किया था लेकिन अब यब भारी साबित हो रहा है। ताइवान ने एक बार फिर से बड़े पैमाने पर अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है और संक्रमण की संख्या को कम रखने के लिए महामारी के दौरान सख्त क्वारंटीन नियमों को लागू किया है।China Covid Updates: China Does Not Have Covid 19 Exit Plan People Fed Up &  Angry Ineffectiveness Vaccine Zero Covid Policy Fail - कोरोना वायरस की मार  से कराह रहा चीन, बेकार

Advertisement

Related posts

बिहार में तख्तापलट इस बार आसान नहीं होगा और अभी खेला होना बाकी है -तेजस्वी यादव

News Times 7

देश में बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर भड़के भाजपा सांसद वरुण गाँधी

News Times 7

पीएम मोदी के बांग्‍लादेश दौरे के खिलाफ इस्लामिक गुटों के विरोध प्रदर्शन ,पुलिस से झड़प 10 लोगों की मौत हो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़