Tecno Phantom X स्मार्टफोन भारत में लांच हो चूका है25,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध कराया गया है. Tecno Phantom X स्मार्टफोन 4 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.
Tecno Phantom X स्मार्टफोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में आपको 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डुअल सेल्फी कैमरा और 8GB RAM मिल रही है. इन तमाम स्पेसिफिकेशन के साथ इस फोन में कई और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Tecno Phantom X स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में अल्ट्रा थिन हिडन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यह 0.4 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देता है.
Tecno Phantom X स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की भारत में कीमत 25,999 रुपये है. यह फोन दो कलर Starry Night Blue और Summer Sunset कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. डिवाइस में Mediatek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो Tecno Phantom X स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 13MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है. कंपनी का कहना है कि फोन के 50MP का मेन सेंसर अल्ट्रा HD मोड में 108MP तक का पिक्चर क्लिक करता है.