News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद ने पकड़ा तूल ,मंदिर पक्षकार ने कहा मंदिर तोड़ कर बनी मस्जिद

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद का मुद्दा अब गरम हो चूका है पक्षकारो की सुनवाई जारी है वही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर व ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में गुरुवार को हुई सुनवाई में मस्जिद के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए गए। कहा गया कि मस्जिद विश्वेश्वर नाथ मंदिर को तोड़कर बनाई गई है। न्यायमूर्ति प्रकाश पाड़िया की कोर्ट में इस प्रकरण में अब अगली सुनवाई 10 मई को होगी।

know about the dispute of kashi vishwanath mandir and gyanvapi masjid sht |  पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कर रहे हैं वहां सालों से  मंदिर-मस्जिद विवाद, जानें ...

हाईकोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान मंदिर पक्ष की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने मस्जिद के अस्तित्व पर सवाल उठाया। उन्होंने कोर्ट में कहा कि वहां पर मस्जिद काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर को तोड़कर बनाई गई है। कोर्ट ने अपने आदेश में 1936 में अदालत द्वारा दिए गए आदेश को भी रेखांकित किया है। तर्क दिया गया कि पूर्व में दाखिल वाद केवल तीन मुस्लिमों से संबंधित था। वह सामान्य आदेश नहीं था। उस आदेश के आधार पर कोई दावा नहीं किया जा सकता है।

Advertisement

Explainer: काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद का क्या है विवाद, ASI को  क्या काम करने का मिला है जिम्मा? - Explainer What is the dispute of Kashi  Vishwanath Mandir and Gyanvapi ...

सुनवाई के दौरान सभी पक्ष मौजूद रहे और मंदिर पक्ष के अधिवक्ता की ओर से परिसर की स्थिति को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई गई तो वहीं दूसरी ओर न्यायमूर्ति की ओर से भी साक्ष्यों को लेकर भी जानकारी ली गई। इसके अलावा न्यायमूर्ति पाड़िया ने आयुक्त द्वारा स्थल के निरीक्षण के बारे में भी पूछताछ की।

 

Advertisement

kashi vishwanath temple-gyanvapi mosque dispute | काशी विश्वनाथ मंदिर- ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में बड़ी पहल, मुस्लिम पक्षकारों ने दी 1700  स्‍क्‍वायर फीट जमीन, Kashi ...

10 मई से पहले किया जाएगा निरीक्षण

बताया गया कि मामले में वाराणसी की जिला अदालत ने हाल ही में एक एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था, जहां पर विवादित स्थल के निरीक्षण और वीडियोग्रॉफ्री के लिए आयुक्त द्वारा श्रंगार गौरी और अन्य देवी-देवताओं के विग्रह मौजूदगी को लेकर साक्ष्यों का संकलन करना है। सुरक्षा की वजह से पूर्व में तय किए गए निरीक्षण की कार्रवाई को रोक दिया गया है। अब यह निरीक्षण 10 मई के पहले कर पूरी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश होगी।What is the dispute and current status of Kashi Vishwanath Temple and  Gyanvapi Mosque - जानिए...क्‍या है काशी विश्‍वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद  का विवाद और वर्तमान स्थिति

इस प्रकरण को लेकर मंदिर पक्ष के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि यदि आप सभी सबूतों और तथ्यों को देखें तो ज्ञानवापी मस्जिद चारों तरफ से चारदीवारी से घिरी हुई है जो कि मस्जिद से काफी पुरानी है, यह चहारदीवारी मंदिर का हिस्सा है। दोपहर के बाद हुई सुनवाई समय की कमी के कारण पूरी नहीं की जा सकी। अब इस प्रकरण की सुनवाई इसी कोर्ट में आगे भी जारी रहेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के कई ठिकानों पर छापेमारी सवा दो करोड़ रुपए नकद मिले

News Times 7

सोनू सूद के खिलाफ BMC ने शिकायत दर्ज कराई, बचाव में हाईकोर्ट जाएंगे एक्टर, जानें क्या है मामला…

News Times 7

बदले मौसम के साथ बिहार में आंधी-तूफान और मूसलाधार बारिश के आसार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़