लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लगातार झटका लग रहा है पार्टी में बड़ी टूट के बाद एक एक कर बड़े चेहरे इनसे अलग होते जा रहे है शाहाबाद क्षेत्र की राजनीति के बड़े चेहरे पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा (Bhagwan Singh Kushwaha) ने लोजपा (LJP) छोड़ जदयू का दामन थाम लिया है. पटना के जदयू कार्यालय में मिलन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ( Lalan Singh) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद वशिष्ट नारायण सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
भगवान सिंह कुशवाहा के जदयू में में शामिल होते ही एक और बड़ी घोषणा की गई. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि भगवान सिंह कुशवाहा को जदयू में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन कार्यक्रम में भगवान सिंह कुशवाहा ने जदयू की सदस्यता लेने के बाद कहा कि वे वैचारिक मतभेद के कारण लोजपा से अलग हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह के साथ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष में रहते हुए मैंने कभी कोई गलत बात कही होगी तो माफी चाहता हूं.
इस मौके पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू को नंबर 1 पार्टी बनाना है इस संकल्प के साथ मैं बिहार में घूम रहा हूं. पार्टी में जो कमी थी उसे बारी-बारी में पूरा किया जा रहा है. इसी कड़ी में भगवान सिंह कुशवाहा आज जदयू में शामिल हुए.
बता दें कि शाहाबाद की राजनीति में बड़ा चेहरा और पूर्व मंत्री श्भगवान सिंह कुशवाहा ने पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर जदयू छोड़ लोजपा का दामन थाम लिया था. इस चुनाव में कुशवाहा दूसरे स्थान पर जबकि जदयू की प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहीं. ऐसे में कुशवाहा की वापसी से जदयू को शाहाबाद में फिर से ताकत मिलेगी.
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में शाहाबाद क्षेत्र के चार जिलों बक्सर, भोजपुर, कैमूर और रोहतास में जदयू को एक भी सीट हासिल नहीं हुई. कुशवाहा इससे पहले भी जदयू को छोड़ने और फिर इसी पार्टी में लौटने का काम कर चुके हैं. 2018 में उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को छोड़कर जदयू का दामन थामा था, लेकिन दो साल बाद ही उन्होंने लोजपा को अपना लिया था. अब फिर वह जदयू में हैं.