News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबर

बिहार में बनने जा रहा है मेगा टेक्‍सटाइल पार्क ,बनाने के लिए 1700 एकड़ जमीन चिह्नित

प्रदेश में मेगा टेक्‍सटाइल पार्क बनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है. टेक्‍सटाइल पार्क के बनने से बड़ी तादाद में रोजगार के मौके सृजित होने की उम्‍मीद है. बताया जा रहा है कि यह बिहार का सबसे बड़ा टेक्‍सटाइल पार्क होगा. इसके निर्माण से बिहार में उद्योग लगाने की मुहिम को भी प्रोत्‍साहन मिलने की संभावना है. मेगा टेक्‍सटाइल पार्क के लिए उत्‍तर प्रदेश की सीमा से लगते रतवल में 1700 एकड़ जमीन चिह्नित भी कर ली गई है. यह टेक्‍सटाइल पार्क देश के लिए भी अहम साबित होगा. बता दें कि लंबे समय से बिहार में उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. अब यह प्रयास धीरे-धीरे जमीन पर उतरने लगा है.PM Mitra Textile Park will be set up in Bihar Minister Shahnawaz Hussain  said 1719 acres of land marked - बिहार में स्‍थापित होगा पीएम मित्रा टेक्‍सटाइल  पार्क, शाहनवाज हुसैन ने कहा-1719

जानकारी के अनुसार, रतवल में बनने वाला यह पार्क बिहार का सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क होगा. माना जा रहा है कि इस टेक्सटाइल पार्क के शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा. DM कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश पर इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए एसडीएम दीपक मिश्रा ने भी काम के क्रियान्वयन में तेजी लाई है. आलाधिकारियों ने डीसीएलआर और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ स्थल निरीक्षण किया. एसडीएम ने बताया कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दिशा में यह उल्‍लेखनीय और बड़ा कदम होगा.GST Will Change Business Model Of Textile Industries

जलजमाव की समस्‍या से निपटने की योजना
टेक्सटाइल पार्क बनने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए विशेषज्ञों की टीम स्थल का लगातार निरीक्षण कर रही है. चिह्नित स्थलों पर बरसात के मौसम में भारी जलजमाव हो जाता है. इसका निदान निकालने के लिए एसडीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल पर ही बैठक की और कई दिशा-निर्देश भी दिए जलजमाव के स्थिति से निपटने के लिए आगे की दिशा में कार्य किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द मेगा टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जा सके.Textile Park will grow in 115 acres in bihta in patna - बिहटा में 115 एकड़  में विकसित होगा टेक्सटाइल पार्क, भागलपुर में सिल्क भवन

Advertisement

60 किलोमीटर की दूरी पर होगा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क को हवाई मार्ग से भी जोड़ने की तैयारी की गई है. सीमावर्ती राज्‍य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से प्रस्तावित जमीन की दूरी महज 60 किलोमीटर है. इससे देश-विदेश से हवाई संपर्क स्थापित किया जा सकेगा. साथ ही यूपी को बिहार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के किनारे की जमीन को प्रशासन ने इस औद्योगिक हब के लिए इस्तेमाल किया है.Cabinet approves new skill development scheme for textile sector -  टेक्सटाइल क्षेत्र में कौशल विकास को 1300 करोड़ की योजना मंजूर

कई विभागों से लिया जा रहा अनापत्ति प्रमाणपत्र
पार्क के लिए प्रस्तावित 1700 एकड़ जमीन से जुड़े हुए संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्रशासन ले रहा है. प्रशासन का यह प्रयास है कि आने वाले दिनों में इस जमीन पर कोई पेच न फंसे. विशेष तौर पर जल संसाधन विभाग और वन विभाग से संबंधित भूखंड के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र की मांग की गई है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

LPG के लिए सरकार ने किया नया नियम लागू , साल में अब ले पाएंगे इतने ही गैस सिलेंडर

News Times 7

छठ महापर्व से पहले बिहार के रोहतास में अपराधियों ने पहले बरपाया कहर

News Times 7

बिहार में लगातार पड़ रहे है धनकुबेरों घर पर छापा ,DSP पंकज रावत के ठिकानों पर छापेमारी,40 अफसरों पर हो चुकी है कारवाई

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़