News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

रहे सावधान ,राजगीर जू-सफारी ऑनलाइन टिकट खरीदते ही आपका अकाउंट हो जाएगा खाली जानिये क्यों ?

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के उदघाटन के बाद राजगीर जू-सफारी आम लोगो के लिए खोल दिया गया और उसका टिकट ऑनलाइन मिलना शुरू हो गया पर सबसे बड़ा ग्रहण लगा तब जब ये पता चला की ऑनलाइन टिकट खरीदते ही अकाउंट खाली हो जाता है ,राजगीर जू सफारी को साइबर अपराधियों की नजर लग गई है. साइबर अपराधियों ने पैसा उगाही का एक नया तरीका ढूंढा है और मोहरा बनाया है राजगीर जू सफारी को. राजगीर जू सफारी इन दिनों पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बना हुआ है. हर कोई राजगीर सफारी जाकर खुले जंगल में बाघ शेर और अन्य जानवरों का देखकर रोमांच उठाना चाहता है. वहां भीड़ भी काफी हो रही है इसलिए लोग ऑनलाइन टिकट का ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, ऐसे में वो अब आसानी से साइबर अपराधियो के चंगुल में फंस रहे हैं.Rajgir Zoo Safari Ticket Booking Online, Ticket Price, Entry Timings  rajgirzoosafari.in

जू सफारी के नाम पर कैसे किया जा रहा फर्जीवाड़ा

अगर आप घूमने से पहले अपनी आसानी के लिए गूगल पर ऑनलाइन टिकट करवाते हैं खरीद करते हैं तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है. राजगीर जू सफारी घूमने के लिए अगर आपने ऑनलाइन टिकट का ऑप्शन ढूंढा तो टिकट लेते ही अकाउंट खाली हो सकता है. साइबर अपराधियो ने http://rajgirzoosafari.com   के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाया है, जो देखने मे बिल्कुल बिहार पर्यटन विभाग का ऑफिशियल लगता है लेकिन पूरी तरह फर्जी है. वेबसाइट पर बिहार टूरिज्म का लोगो भी दिखाई पड़ेगा. इसमे घूमने के लिए अलग अलग रेट चार्ट बनाया गया है. वयस्कों के लिए अलग और बच्चों के लिए अलग रेट चार्ट है।ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन है।पेमेंट तो हो जाएगा पर कही कोई टिकट नही मिलेगा।साइबर अपराधियो के इस फर्जीवाड़े में कई लोगो को चुना लग चुका है.nature safari rajgir ticket price, nature safari tickets booking online |  घूमने से पहले जाने अवश्यक बातें

Advertisement

पर्यटन विभाग ने अब तक नहीं शुरू की है टिकट की ऑनलाइन बिक्री

राजगीर जू सफारी के नाम पर ऑनलाइन टिकट की खरीदारी कर फर्जीवाड़े का शिकार होने के बाद साइबर सेल में कई अपराधियों ने मामला दर्ज कराया है. इस बात की जानकारी लेने पर बिहार पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक विभाग में राजगीर जू सफारी के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू भी नहीं की गई है. राजगीर जू सफारी का अपना वेबसाइट बनाया जा रहा है जो कुछ दिनों में जारी होगा पर अभी जो ऑनलाइन टिकट काटने की बात कह रहा है वो पूरी तरह फर्जी है और इसे तत्काल बंद कराया जाएगा.बिहार मे भी गाड़ी मे बैठ मिलना है बब्बर शेर तो आए राजगीर सफारी, जाने कितनी  की है टिकट

Advertisement
Advertisement

Related posts

फिर हो रहा कर्नाटक मे राजनीति का नाटक येदियुरप्पा ने कहां- पार्टी कहेगी तो कुर्सी छोड़ दूंगा

News Times 7

बिहार में हो रहे केंद्र सरकार के एक कार्यक्रम में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार गायब , बस BJP वालों को न्योता और उनका ही स्वागत

News Times 7

GST काउंसिल की अगले महीने होने वाली बैठक में 143 वस्तुओं के दाम में हो सकती है बढ़ोतरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़