News Times 7
दुर्घटनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पंजाब और हरियाणा से बिहार आ रही डबल डेकर बस हुई हादसे की शिकार ट्रक ने मारी टक्कर, 18 की मौत

अयोध्या हाइवे पर आज एक भीषण हादसा हो गया जब डबल डेकर बस सीधे ट्रक में टकरा गई ,जिस हादसे में मौके पर ही 18 लोगो की मौत हो गई,

बाराबंकी में रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
लुधियाना व हरियाणा के पलवल से सवारियां भरकर बिहार जा रही थी बस
पांच घंटे तक चलता रहा राहत व बचाव कार्य
अभी तक 13 मृतकों की हुई पहचान, सभी बिहार के निवासी
हादसे के बाद घंटो जाम रहा हाईवे, एडीजी ने जाना घायलों का हाल
पीड़ितों की मदद के लिए पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबरBarabanki Road Accident: Truck Rammed Into Double Decker Bus On Ayodhya  Highway, 18 People Died - अयोध्या हाइवे पर भीषण हादसा : डबल डेकर बस में ट्रक  ने मारी टक्कर, 18 की

बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में लुधियाना पंजाब व हरियाणा के पलवल से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब पांच घंटे तक रेक्स्यू आपरेशन चलाया। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से ज्यादातर को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी पर एडीजी लखनऊ जोन एसएन सावंत व एसपी यमुना प्रसाद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

Advertisement

बाराबंकी हादसे में 20 की मौत, कई घायल, जानियें राष्ट्रपति सहित
वहीं हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी व सीएम योगी ने ट्वीट कर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनो को दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का एलान किया है। हादसे का शिकार सभी लोग बिहार के निवासी हैUttar pradesh lucknow bus and truck collision in barabanki 18 passengers  died UP: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर;  18 यात्र‍ियों की मौत - lifeberrys.com ...

पंजाब के लुधियाना व हरियाण के पलवल से सवारियां भरकर बिहार जा रही एक निजी डबल डेकर बस जिले में रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में कल्याणी नदी पुल के पास एक्सल टूटने के चलते खराब हो गई। मंगलवार रात करीब आठ बजे बस खराब होने के बाद चालक ने बस हाईवे किनारे खड़ी कर उसका एक्सल बनवाना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ यात्री जहां बस के अंदर बैठे रहे वहीं तमाम यात्री बस में आगे व पीछे सड़क पर ही लेट गए। इस बीच देर रात हो रही भारी बारिश के बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस में टक्कर मारते हुए सभी यात्रियों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।Barabanki Road Accident: painful road accident happened late night  Barabanki. About 18 people died tragically accident. | Barabanki Road  Accident :बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, 18 की मौत, पांच थानों की पुलिस

यात्रियों की चीख, पुकार सुन पहुंचे पुलिस कर्मियों ने इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया व रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। इस बीच करीब 11 यात्री मौके पर ही मृत मिले। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां सात और यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय भारी बारिश होने के चलते बचाव कार्य में भी समस्या आई है। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल ले जाने के साथ मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना के बाद हाईवे जाम रहा और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है। मृतकों में सभी लोग बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैंBarabanki: यूपी में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने सड़क पर खड़ी बस को मारी जोरदार  टक्कर, 18 लोगों की मौत | Barabanki: Accident On Ayodhya Highway: Truck  Rammed Into Double Decker Bus, 18

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। पीएम ने कहा घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी मुख्यमंत्री योगी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है। वहीं सीएम योगी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश अफसरों को दिए है।Bus carrying migrant workers from Haryana to Bihar collided with truck in  Delhi Chandigarh national highway and 20 serious

बाराबंकी में हुए हादसे में मृतकों के प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया है। राष्ट्रपति ट्वीट कर कहा कि यूपी के बाराबंकी में हुए हादसे में अनेक लोगों कीी असमय मृत्यु की खबर से अत्यंत पीड़ा हुई है। दुख की इस घड़ी में शोकाग्रस्त परिवारों के प्रति मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि बाराबंकी पुलिस ने पीड़ित व उनके परिजनों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9454417464 मोबाइल नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी संपर्क करके हादसे में मृतक व घायलों के बारे में जानकारी कर सकता है।
18 killed in UP as truck rams into stationary bus, Lucknow News in Hindi -  www.khaskhabar.com
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि जिस बस से हादसा हुआ है उसमें करीब सौ से अधिक यात्री सवार थे। यह यात्री पंजाब के लुधियाना व हरियाणा के पलवल तक दो बसों में थे लेकिन हरियाणा से एक ही बस में सवार हो गए थे। यह सभी मजदूर है और काम करने के बाद वापस घर जा रहे थे। एसपी ने बताया कि बस का पहले मंगलवार की शाम हाईवे पर टायर पंचर हुआ था उसके बाद चालक जब टायर बनवाकर आगे चला तो एक्सल टूट गया जिसे सही कराते समय यह हादसा हो गया हैखराब बस में ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, 18 लोगों की दर्दनाक मौत

Advertisement

पुलिस ने हादसा करने वाले ट्रक को कब्जे में लिया है जबकि उसके चालक की तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि बस के अन्य यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं पहुंची है। इन सभी यात्रियों को रामसनेही घाट में एक स्कूल में ठहराया गया है इनके भोजन, पानी आदि का इंतजाम करवाने के साथ ही घर भेजने का भी प्रबंध किया जा रहा है।

1. सुरेश यादव पुत्र बिलट यादव उम्र 35 वर्ष निवासी भोपा थाना घैलाद जनपद मधेपुरा, बिहार
2. इन्दल महतो पुत्र फकीरा महतो उम्र 25 वर्ष निवासी खोपा थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
3. सिकन्दर मुखिया पुत्र सीबनरामन मुखिया उम्र 40 वर्ष निवासी जलसीमा थाना राजासोनवरसा जनपद सहरसा, बिहार
4. मोनू सहानी पुत्र रूदल सहानी उम्र 30 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी, बिहार
5. जगदीश सहानी पुत्र लक्ष्मी सहानी उम्र 40 वर्ष निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ जनपद सीतामढ़ी, बिहार
6. जय बहादुर सहानी पुत्र खक्खन सहानी उम्र 40 वर्ष निवासी गुलहरिया थाना बेलसन जनपद सीभर, बिहार
7. बैजनाथराम पुत्र मंगलराम उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपरपुर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार
8. बलराम मण्डल पुत्र स्व0 छितारू मण्डल उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपरपुर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार
9. अखिलेश मुखिया पुत्र सुकल मुखिया ग्राम व पोस्ट जल सीमा थाना राजा सोनबरसा जिला सहरसा बिहार
10.संतोष सिंह पुत्र रतीचंद्र उम्र 30 निवासी महेशकुट थाना करसाकुड जनपद अररिया बिहार
11. नरेश पुत्र सीताराम उम्र 37 निवासी कोठिया बेलाही थाना रूनीसैदपुर जनपद सीतामढ़ी बिहार
12. बऊवा पुत्र हरिकेशन मंडल उम्र 24 निवासी टोलबज्जा थाना फारविसगंज जनपद अररिया बिहार
13.रेनू उम्र 28 साल,बिहार
– पांच मृतकों की अभी तक नहीं हो सकी है पहचान

Barabanki Road Accident: ट्रेलर ने डबल डेकर बस को मारी टक्कर, 19 की मौत

Advertisement

ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किए गए घायल
1.मिथिलेश उम्र 20 निवासी सीतामढ़ी बिहार
2.सुरेश उम्र 35 निवासी सीतामढ़ी बिहार
3.शंभू साहनी उम्र 35 निवासी सीतामढ़ी बिहार
4.योगेंद्र उम्र 45 निवासी सीवर बिहार
5.मिश्रीलाल उम्र 50 निवासी मधुबनी बिहार
6.इंदल सहानी सीतामढ़ी बिहार
7.भोला सहानी उम्र 45 सीतामढ़ी बिहार
8.शंभू 29 मधुबनी बिहार
9.संतोष 22 सीतामढ़ी बिहार
खराब बस में ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, 18 लोगों की दर्दनाक मौत
जिला अस्पताल में भर्ती
10.सुशील पंडित उम्र 35 निवासी सीतामढ़ी बिहार

खराब बस में ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, 18 लोगों की दर्दनाक मौतखराब बस में ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, 18 लोगों की दर्दनाक मौत

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री की रेस में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे आगे

News Times 7

सोनिया सेना के कारण मुंबई असुरक्षित

News Times 7

धीरे धीरे लोग वाट्सएप को कर रहे हैं बाय- बाय , सिग्नल बना है पहली पसंद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़