News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कोयलांचल में जारी है वर्चस्व की जंग,अवैध कोयला कारोबार को लेकर चली गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पुरा धनबाद

sonu singh -धनबाद में अवैध कोयला कारोबार को लेकर फिर खूनी संघर्ष जारी है ,अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व और विरोध को लेकर मारपीट हो रही है. कुछ खास व्यक्तियों के गुर्गों पर आरोप लग रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यही वजह है कि बुधवार देर रात धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र स्थित चैतूडीह एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. खूनी संघर्ष में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.11 villagers killed in illegal coal mining in Dhanbad - धनबाद में अवैध कोयला खनन कर रहे 11 ग्रामीणों की मौत

इस दौरान एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. खुलेआम पिस्टल, देशी कट्टा, लाठी, डंडे, हरवे हथियार लहराया गया. छठ पूजा का प्रसाद खाने जा रहे लोगों से मारपीट की गयी. बता दें, धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के चैतूडीह में अवैध कोयला का कारोबार लंबे समय से संचालित हो रहा है. इस कारोबार को संचालित करने का आरोप वशिष्ठ चौहान और उसके गुर्गों पर है. अवैध कोयला कारोबार को बंद करने, खूनी संघर्ष पर लगाम लगाने की मांग को लेकर लकड़का के ग्रामीणों ने कतरास थाना का घेराव कर दिया. थाना के समक्ष सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.धनबाद में अवैध कोयला कारोबार का खुलासा, गोलमारा जंगल से 40 टन कोयला जब्त- police seized 40 tonnes coal from Golmara forest jhnj – News18 हिंदी

2 दिन पहले भी चैतूडीह में हुआ था खूनी संघर्ष 

Advertisement

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए. वहीं ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए आधा दर्जन लोगों को देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बता दें, दो दिन पहले भी चैतूडीह में खूनी संघर्ष हुआ था. लेकिन, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस दौरान थाना घेराव कर रही ग्रामीण महिला अनिता देवी ने कहा कि पुलिस अवैध कोयला कारोबार नहीं रोक रही है. दिखावे के लिये दो चार बोरा छापेमारी कर थाना ले आती है. अगर हमलोग आवाज उठाते हैं तो पुलिस ग्रामीणों पर ही लाठी तान देती है.Police raids illegal coal depot in Govindpur of Dhanbad in Jharkhand - धनबाद में कोयले का काला धंधा उफान पर, आई वाश के लिए हो रही छापेमारी

पुलिस ने कहा- नहीं चली है गोली 

वहीं घायल अजय सिंह, मुश्ताक ने कहा कि चैतूडीह में गुंडा राज चल रहा है. अवैध कोयला का कारोबार करने वाले विशिष्ट चौहान और उसके लोग ग्रामीणों के साथ मारपीट करते है. बंदूक का भय दिखाते हैं. उनलोगों ने प्रसाद खाने जाने के दौरान मारपीट की. वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं इस पूरे मामले में कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह का कहना है कि गोली नहीं चली है. दो पक्षो में मारपीट हुई है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. दो दिन पहले जो मारपीट हुई उसकी सूचना पूलिस को नहीं है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पाकिस्तानी हसीना के जाल में फंसा भारतीय सेना का जवान,सूचनायें लीक करने के मामले में हुआ गिरफ्तार

News Times 7

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सरकार तानाशाही है, बिहार की विधानसभा जदयू और भाजपा का कार्यालय बन गया है

News Times 7

किसान आंदोलन होगा उग्र शाह आज कर सकते हैं 11बजे किसानों के साथ बैठक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़