News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

चुनावी सौगात देने सात फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी जाऐंगे बंगाल

चुनावी मौसम मे वादों की भरमार कर लुभाने की चाहत हर कोई रख चुनावी ताल ठोकता है, इसी क्रम मे प्रधानमंत्री मोदी भी चुनावी ताल ठोक ,ममता को चुनौती देने बंगाल के दौरे पर सात फरवरी को जाने वाले है ,जहां वो चुनावी मौसम मे वादों की भी बौछार करेंगे सुञो के मुताबिक बंगाल को तीन परियोजनाओं की सौगात की घोषणा करेंगे,Assam News: PM Modi To Come Kokrajhar On 7 February - मोदी सात को जाएंगे  कोकराझाड़, CAA के बाद असम में पहली रैली, निकाले जा रहे कईं मायने | Patrika  News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को पेट्रोलियम मंत्रालय और सड़क परिवहन विभाग की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए पश्चिम बंगाल के हल्दिया जाएंगे। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी जानकारी दी। हल्दिया में प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनकी लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का यह दौरा और इस तरह की परियोजनाओं की सौगात बेहद अहम माने जा रहे हैं। बता दें कि बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है और इस चुनाव में भाजपा ने 200 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है।PM Modi to visit Bengal on February 7 second trip to be held in fifteen days

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 दिन में यह दूसरा बंगाल दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी, जब ममता बनर्जी ने भाषण देने से इनकार तक कर दिया था।

दरअसल, पीएम मोदी के संबोधन से पहले ममता बनर्जी को बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर भाषण देना था। परंतु उनके मंच पर भाषण देने के लिए खड़े होने पर सामने बैठे लोगों ने भगवान राम का नाम लेकर नारेबाजी शुरू कर दी थी। नारेबाजी को सुनकर ममता बनर्जी ने अप्रसन्नता जताते हुए भाषण देने से मना कर दिया था।7 फरवरी को बंगाल दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

वहीं दूसरी ओर, दो दिन पहले शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को रात 11 बजे कोलकाता पहुंचना था, लेकिन दिल्ली में इस्राइली दूतावास के नजदीक हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने अपना दौरा टाल दिया था।  बंगाल पहुंचने के बाद अमित शाह के शनिवार और रविवार के कार्यक्रम पहले से तय थे। शाह को रविवार की दोपहर में हावड़ा जिले में पार्टी की एक रैली में टीएमसी के असंतुष्ट नेताओं का स्वागत करना था।bjp president dilip ghosh gives tension to mamata banerjee said pm narendra  modi will visit regularly and frequently every month before west bengal  election 2021 tmc reacted mtj | दिलीप ने बढ़ायी

Advertisement

हालांकि शाह का दौरा रद्द होने के बाद आनन-फानन में तृणमूल कांग्रेस के पांच नेताओं को बीते शनिवार को हवाई मार्ग से बंगाल से दिल्ली लाया गया। सिर्फ इतना ही नहीं दिल्ली लाए जाने के बाद उनकी शाह से मुलाकात कराई और साथ ही साथ भाजपा की सदस्यता भी दिलाई गई।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बढ़ने लगी कोरोना की मुसीबत हर 24 घंटे बाद हो रहे है आकड़ों में वृद्धि।, जानिये पिछले 24 घंटे का हाल

News Times 7

राहुल गांधी ने नए वीडियो में अपने राजनीतिक जीवन के पुराने दिनों को किया याद

News Times 7

केदारनाथ में कपाट खुलने से पहले ही गुरुवार रात तक धाम में तय लिमिट 12,000 यात्री से करीब दोगुने पहुंचे लोग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़