News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए रिकॉर्ड 97.84% मतदान दर्ज

सोमवार को बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाला चुनाव शाम चार बजे संपन्न हो गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर श्रीनिवासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विधान परिषद चुनाव के लिए 97.84% मतदान दर्ज किया गया. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट मामले सामने आए पर कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई. चुनाव के दौरान आठ मामले सामने जिसमें कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि कई को जांच के बाद छोड़ दिया गया.

किस जिले में कितना हुआ मतदान
बिहार विधान परिषद के संपन्न हुए चुनाव में कई जिलों में जहां 99 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई. वही, अधिकतर जिलों में यह 97 फीसदी के ऊपर रहा. गया, जहानाबाद, अरवल में सबसे ज्यादा 99.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, पटना में 98.02%, नालंदा में 99.33%, औरंगाबाद में 99.80%, नवादा में 99.54%, भोजपुर और बक्सर में 99%, रोहतास एवं कैमूर में 99.49%, सारण में 94%, सीवान में 99.46%, गोपालगंज में 98.98%, पश्चिम चंपारण में 98.93%, पूर्वी चंपारण में  91%, मुजफ्फरपुर में 99.49%, वैशाली में 99.67%, सीतामढ़ी-शिवहर में 99%, दरभंगा में 99.40%, समस्तीपुर में 97.99%, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा में 99.3%, बेगूसराय-खगड़िया में 97.86%, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल में 98.38%, भागलपुर-बांका में 99.30%, मधुबनी में 95.76%, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज में 98.38%, कटिहार में 99% मतदान हुआ.

two seats vacant in bihar vidhan parishad NDA leaders will wait for next  year for the vacancy - बिहार विधानपरिषद में दो सीटें हैं खाली, एनडीए नेताओं  को 12 के लिए करना

Advertisement
बिहार विधान परिषद चुनाव के संपन्न हुए मतदान के बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर श्रीनिवासन ने सोमवार की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी

तीन विधायको पर FIR हुई दर्ज
इसके अलावा, विधान परिषद चुनाव के मतदान में तीन विधायकों पर एफआईआर दर्ज हुई है. पटना के फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. उन पर मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में सुरक्षाकर्मी के साथ गाड़ी से जाने के कारण यह एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही कोड़ा की विधायक कविता पासवान पर और बरारी के विधायक विजय कुमार सिंह पर भी अचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Executive Chairman Of Bihar Legislative Council Administered Oath To Nine  Newly Elected Members - बिहारः विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने  नवनिर्वाचित नौ सदस्यों को दिलाई शपथ - Amar ...

RJD MLC सुनील सिंह का वोटर लिस्ट से नाम गायब
विधान परिषद चुनाव के मतदान में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एमएलसी सुनील कुमार सिंह वोट देने से वंचित रह गए. वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने के कारण वो मतदान नहीं कर सके. सुनील सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए निर्वाचन आयोग में पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमेशा वो अपने क्षेत्र सोनपुर में मतदान करते आये हैं पर आज उनका नाम लिस्ट से गायब कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

केंद्रीय विद्यालयों में सांसद कोटा की सीटों को बढ़ाने या खत्म करने की मांग सदन में तेज

News Times 7

बिहार में दूसरी बार एप्रोच रोड बही

News Times 7

पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोपों में घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में होने वाली महारैली रद्द

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़