News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मार्सल के जोर पर चल रहा है बिहार विधानसभा ,कानून-व्‍यवस्‍था पर बोलने पर भाकपा-माले के विधायक को किया बाहर

बिहार विधानसभा में जबरदस्‍त हंगामा हो रहा है जहाँ पूरी व्‍यवस्‍था को मार्शलो को कंधे पर छोड़ दिया गया है नितीश सरकार में कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल पूछने और विरोध पर CPI(ML) के 8 विधायकों को टांगकर सदन से बाहर निकाल दिया गया कानून-व्‍यवस्‍था का मसला गुरुवार को विधानसभा में उठा. भाकपा-माले ने इसको लेकर तीखा विरोध किया. CPI(ML) के विधायक इस कदर उग्र हो गए कि मार्शल को बुलाना पड़ा. मार्शल ने CPI(ML) के उन 8 विधायकों को सदन से उठाकर बाहर किया बिहारः भाकपा (माले) के विधायकों को टांग कर मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला,  देखें वीडियो | Marshals of Bihar Legislative Assembly carry CPI(ML) MLAs  out of the House - Hindi Oneindiaजो शांत रहने के निर्देश के बावजूद हंगामा कर रहे थे. विधायकों का विरोध इस कदर बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही को सुचारू तरीके से चलाना मुश्किल हो गया. इसके बाद मार्शल को उग्र सदस्‍यों को विधानसभा से बाहर निकालने का आदेश दिया गया. सदन में व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए तैनात मार्शल तत्‍काल एक्‍शन में आ गए और उत्‍तेजित सदस्‍यों को टांग कर सदन से बाहर कर दिया. इस दौरान सदस्‍स्‍य लगातार नारेबाजी कर रहे थे.

Ruckus in Bihar Assembly Speaker expels AIMIM MLA from marshal - बिहार  विधानसभा में हंगामा, AIMIM विधायक को स्पीकर ने मार्शल से बाहर करायाइन दिनों बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. वहीं, प्रदेश की राजधानी समेत अन्‍य हिस्‍सों में आपराधिक वारदात की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी भाकपा-माले के सदस्‍यों ने इस मुद्दे को उठाया. कुछ ही देर में पार्टी के सदस्‍यों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया. सदन में अचानक से हंगामा होने लगा. ऐसे में विधानसभा की कार्यवाही को सुचारू तरीके से चलाना कठिन हो गया. बिहार विधानसभा में बवाल : भाकपा माले के आठ विधायकों को मार्शलों ने उठाकर  बाहर निकाला, देखें 'माननीयों' का वीडियो > Livemunger.inविपक्षी सदस्‍यों को बार-बार शांत रहने का निर्देश दिया गया, लेकिन वे नहीं माने. अंतत: उन्‍हें सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया गया. एक्‍शन में आए मार्शल ने तत्‍काल हंगाम कर रहे सदस्‍यों को बलपूर्वक सदन से बाहर निकाला

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार और झारखंड में कुल 16 विधायकों ने किया था एनडीए प्रत्‍याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान ,कहा -सुनी ‘अंतरात्‍मा की आवाज

News Times 7

US कंपनी मॉडर्ना को मिलेगा कोरोना वैक्सीन

News Times 7

गुना में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नहीं लड़ेंगे चुनाव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़