News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

सहनी की नांव पलाटने के बाद कांग्रेस विधायकों पर भाजपा की तिरछी नजर, जानिये क्या कहा BJP MLA ने

बिहार में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है और इसमें अहम् भूमिका भाजपा की है जिसने मुकेश सहनी की नाव को मझधार में ले जाकर पहले फसाया बाद में पलट दी और सारे विधायकों को अपने पाले में लाकर खड़ा कर दिया ,लेकिन मामला अभी शांत होते नजर नहीं आ रहा क्योकि भाजपा की नजरे अब पंजा पर है जिसमे कमल का फूल पकड़ाने के फेर में भाजपा पड़ी हैBihar Politics: Sue BJP MLA and send him to jail, Manjhi's party demands CM  Nitish Kumar

प्रदेश की सियासत में इस बात की चर्चा गर्मा गई है कि क्‍या अब अगली बारी कांग्रेस की है? VIP के बाद क्‍या अब कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा जाएगा? वहीं, बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आज की डेट में किस पार्टी को कब तोड़ दिया जाए, यह कोई नहीं जानता. जीतन राम मांझी के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में कानाफूसी तेज हो गई है.

दरअसल, यह आशंका तब और तेज हो गई जब बिहार भाजपा के एक बड़े नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की कांग्रेस के विधायक अगला टार्गेट हो सकते हैं. लेकिन, बिहार भाजपा के ही एक अन्‍य नेता व विधायक और पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह से जब यह सवाल पूछा गया कि VIP के बाद क्या अगला टार्गेट कांग्रेस विधायक हो सकते हैं? इस सवाल पर भाजपा विधायक ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से ग़लत है कि BJP किसी पार्टी को तोड़ती है. राणा रणधीर कहते हैं कि भाजपा के राष्ट्रवाद और ईमानदारी से देश का विकास करने से कई दूसरी पार्टियों के नेता प्रभावित हैं. ऐसे में यदि कोई इससे प्रभावित होकर भाजपा के साथ आना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर कांग्रेसी विधायक भी भाजपा की संस्कृति से प्रभावित हैं तो उनका भी स्वागत किया जाएगा.Bihar Politics: BJP से 'खटपट' के बाद CM नीतीश की 'शरण' लेंगे सहनी! मंच पर  से खुलकर की तारीफ, पढ़ें क्या कहा - Today News Hindi - हिंदी न्यूज़ , Hindi  Samachar,

Advertisement

कांग्रेस विधायक बोले- पार्टी एकजुट
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और वरिष्‍ठ नेता राजेश राम कहते हैं कि कांग्रेसी विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं. लगे हाथ उन्‍होंने यह भी कहा कि कांग्रेस विधायकों पर भाजपा की नज़र हो सकती है, क्योंकि इसके पहले भी बिहार में कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई थी. हालांकि, उसमें विरोधी सफल नहीं हो सके थे. कांग्रेस की एक और विधायक प्रतिमा दास कहती हैं कि कांग्रेस विधायकों की एकता किसी से टूटने वाली नहीं है, भले ही कोई लाख कोशिश कर ले. उन्‍होंने कहा कि इस बात की आशंका हमारी पार्टी को है कि NDA की तरफ़ से ऐसी कोशिश की जा सकती है, लेकिन उसमें कोई भी पार्टी सफल नहीं हो सकती हैMukesh Sahni defeated by masterstroke of BJP in Bihar, RJD comments- It was  sure; Congress alerts CM Nitish Kumar - बिहार में बीजेपी के दांव से पटके गए  मुकेश सहनी, आरजेडी बोला-

कांग्रेस के हैं 19 विधायक
इस वक़्त बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं. इनमें से कुछ विधायकों का झुकाव पूर्व में भी NDA की तरफ़ देखा जा चुका है. पहले भी कांग्रेस विधायकों के टूटने की खबर आइ थी, लेकिन तब संख्याबल पूरा न होने के कारण पार्टी विधायकों को नहीं तोड़ा जा सका था. अब भाजपा में VIP के 3 विधायक आ गए हैं. इससे पहले बसपा के भी एक विधायक को JDU तोड़ चुका है. वहीं, RJD और कांग्रेस के MLC को भी तोड़ा जा चुका है, ऐसे में कांग्रेसी विधायकों के टूटने की खबर गर्माई हुई है.tejashwi yadav comments on mukesh sahani read controversy with bjp in  bochaha by election skt | मुकेश सहनी को तेजस्वी ने बताया था एक बार यूज होने  वाला रिचार्ज कूपन, NDA में

Advertisement
Advertisement

Related posts

SEBI ने मुकेश अंबानी और रिलायंस पर लगाया 40 करोड़ रुपए का जुर्माना, ये है पूरा मामला…

News Times 7

प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले को देखते हुए रेलवे चलाएगा माघ स्पेशल ट्रेन

News Times 7

पूरी दुनिया की सबसे महंगी LPG सिर्फ भारत में और सिर्फ भाजपा सरकार मेंकॉमेडियन बोले- देखा मोदीजी ने देश को नंबर 1 बना दिया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़