बिहार में सियासी उलटफेर जारी है विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की NDA में खटपट क्या हुई कि विपक्षी पार्टी भी उन्हें आड़े हाथ लेने लगी है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुकेश सहनी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजद में मुकेश सहनी से बड़े कई नेता हैं. RJD को उनके जैसे नेता की जरूरत नहीं है. मुकेश सहनी द्वारा RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तारीफ करने पर भी राबड़ी देवी ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि आज मुकेश सहनी को लालू यादव की याद आ रही है. राबड़ी ने आगे कहा कि VIP के नेता मुकश सहनी को सोचना चाहिए था कि वह क्यों गए थे? बता दें कि मुकेश सहनी की वीआईपी के 3 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद न केवल उनका सियासी सफर हिचकोले खाने लगा है, बल्कि उनके मंत्री पद पर भी काले बादल मंडराने लगे हैं.मुकेश सहनी पर हमलावर राबड़ी देवी ने कहा, ‘मुकेश सहनी से बड़े-बड़े नेता आरजेडी में शामिल हैं. RJD को मुकेश सहनी की जरूरत नहीं है
आज मुकेश सहनी को लालू यादव याद आ रहे हैं…उन्हें सोचना चाहिए था कि वह क्यों गए (RJD छोड़ कर) थे?’ इससे पहले राबड़ी देवी ने मुकेश सहनी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि वीआईपी चीफ ने जैसा किया, उन्हें उसका फल मिला है. मुकेश सहनी ने पहले तेजस्वी पर उनके पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगाया था, अब जेडीयू (JDU) और बीजेपी ने वीआईपी की पीठ में खंजर घोंपा है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुकेश सहनी ने जैसी करनी किया, उसका ही फल भोग रहे हैं
मुकेश सहनी ने की थी लालू यादव की तारीफ
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी कुछ दिनों पहले पार्टी का विस्तार करने की योजना के तहत झारखंड गए थे. वहां उन्होंने लालू प्रसाद यादव की तारीफ की थी. बिहार के पशुपालन मंत्री ने कहा था कि वह लालू प्रसाद यादव की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं और लालू यादव उनके दिल में बसते हैं. इसके बाद आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने अब मुकेश सहनी पर इसी बात को लेकर हमला बोला है. बता दें कि तीन विधायकों के पार्टी छोड़ने पर वीआईपी चीफ राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं