News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

Delhi- लोकसभा में पेश किया गया दिल्ली की तीनों निगमों को एक करने वाला बिल जानें क्या होंगे नए प्रावधान

दिल्ली की तीनों नगर निगमों को एक करने का पूरा खाका तैयार होकर आज लोकसभा में पेश कर दिया गया है ,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय  ने दिल्ली में तीनों एमसीडी को एक करने संबंधी बिल Bill 2022) लोकसभा  में पेश किया. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस, बसपा समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया. बता दें कि मंगलवार को केंद्र की मोदी कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी थी.news about delhi mcd elections: एकीकरण के हक में बीजेपी, आप-कांग्रेस ने  जताया विरोध, mcd election latest news update in hindi - Navbharat Times

लोकसभा में पेश किए गए इस विधेयक में जो प्रावधान हैं, उसके मुताबिक दिल्ली एमसीडी एक्ट संशोधन में सरकार का मतलब केंद्र सरकार होगा. इतना ही नहीं, स्पेशल ऑफिसर नियुक्त करने के साथ फंड की व्यवस्था म्यूनिसिपल अकाउंट्स में होगी. बता दें कि यह संशोधन दिल्ली के तीनों नगर निगमों का आपस में विलय करके उन्हें एक बनाएगा.Finance Ministry Proposes Amendments To Finance Bill 2022 Government  Tighten Taxation Norms For Cryptocurrency Investment | Cryptocurrency  Update: सरकार क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर टैक्स प्रावधान को करने ...

गौरतलब है कि 2011 में दिल्ली में तीन नगर निगमों का गठन किया गया, तब से 2022 तक तीनों की सत्ता पर भाजपा का कब्जा है. वहीं, इससे पहले 2007 से 2012 तक भी नगर निगम में भाजपा सत्ता में थी. इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों के विलय संबंधी विधेयक को मंगलवार को मंजूरी दे दी थी. माना जा रहा है कि बिल में अन्य प्रावधानों के अलावा एकीकृत निगम में वार्डों के संख्या की अधिकतम सीमा तय की जा सकती हैक्या कायर हो यार…?”, पीएम पर केजरीवाल पर तंज- कहते हो 56 इंची सीना है,  चुनाव कराओ नहीं तो कुर्ते के नीचे का सीना झूठा है

Advertisement

बता दें कि फिलहाल तीनों निगमों को मिलाकर वार्डों की कुल संख्या 272 है, जिसे घटाकर अधिकतम 250 किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. य​दि वार्ड की संख्या में किसी तरह के बदलाव होते हैं तो फिर सीमाओं का भी पुनर्निर्धारण होगा. इसके लिए इस बिल में परिसीमन का प्रावधान भी शामिल किया जा सकता है.

Advertisement

Related posts

बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 10 हजार नए केस, 51की मौत

News Times 7

कांग्रेस को छोड़ TMC को राजद का समर्थन जानिए ,क्या कहा ममता ने तेजस्वी के बारे में

News Times 7

बिहार में उठाई ‘योगी मॉडल’ को बिहार में लाने की मांग की, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़