News Times 7
राजनीति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18वीं विधानसभा के गठन से पहले देंगे इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18वीं विधानसभा के गठन से पहले अपना इस्तीफा देंगे। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब सरकार बनाने की तैयारी में लग गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार का कार्यकाल 15 मार्च तक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले अपने पद से इस्तीफा पहले देंगे। उनके सरकारी आवास पर शासन के कई अधिकारियों के साथ राजभवन के अधिकारी भी पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहले अपने पद इस्तीफा देंगे। इसके बाद प्रदेश में केयरटेकर सरकार काम करेगी। फिलहाल शुक्रवार को वह अपने सरकारी आवास पर ही रहेंगे। इसी दौरान अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पहुंचीं और सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उनकी पार्टी के 12 विधायक जीते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट करने के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी का साझा प्रयास था और एक साझी सफलता है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में दूसरी बार वापसी हुई है, हम पहले से भी बेहतर काम करेंगे। हम से लोगों को अब और भी ज्यादा उम्मीदें हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की विधायकी समाप्‍त

News Times 7

अपना ध्‍यान रखें, सरकार ‘बेचने’ में व्‍यस्‍त है, देश के बड़े नेता ने ऐसा क्यों कहा

News Times 7

पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद करने प्रधानमंत्री करेंगे ताबड़तोड़ दौरे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़