News Times 7
अर्थव्यवस्था

यात्रियों को लगा हवाई रूट पर झटका ,हवाई जहाज का किराया हुआ दुगना

हवाई जहाज से यात्रा करने वालो के लिए यह खबर बुरी है क्योकि अब हवाई यात्रा महंगा हो गया है विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में वृद्धि (jet fuel prices) का असर दिखाई देने लगा है. तेल की मार के असर को कम करने के लिए विमानन कंपनियों ने यात्री किराये (Air fare) में इजाफा कर दिया है. विमानन कंपनियों के इस कदम से कुछ रूट्स पर तो हवाई किराया करीब दोगुना हो गया है.

दिल्ली-मुंबई, हैदराबाद-दिल्ली और चेन्नई-दिल्ली जैसे व्यस्त मार्गों पर औसत किराया एक साल पहले की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत अधिक हो गया है.

21 से 31 मार्च के बीच भारत के सबसे व्यस्त मार्ग दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने की योजना बना रहे यात्रियों को एकतरफा टिकट (One way ticket Fare) के लिए लगभग 7,956 रुपये का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल Ixigo के आंकड़ों से पता चलता है कि यह किराया एक साल पहले के किराए की तुलना में लगभग 60% अधिक है.एयर इंडिया : टाटा के सामने कई चुनौतियां तो फ़ायदे भी कम नहीं

Advertisement

डिमांड पर असर नहीं
इसी अवधि के लिए हैदराबाद-दिल्ली, चेन्नई-दिल्ली और मुंबई-बेंगलुरु मार्गों पर उड़ान भरने के लिए एकतरफा टिकट की कीमत क्रमशः 8,253 रुपये, 9,767 रुपये और 6,469 रुपये है. यह किराया एक साल पहले के किराए की तुलना में क्रमशः 60%, 64% और 44% अधिक है. कोलकाता-दिल्ली का किराया 43 फीसदी और दिल्ली-बेंगलुरु का किराया 36 फीसदी बढ़ा है.In flight food drinks and magazines allowed in domestic flights Now as modi  government gave approval achs - Good News: अब हवाई यात्रियों को घरेलू  उड़ानों में फिर मिलेगा खाना, सरकार ने

इक्सिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक बाजपेयी के मुताबिक, जेट ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के चलते व्यस्त मार्गों के हवाई किराए में वृद्धि हुई है. हालांकि, बढ़ते हवाई किराए के बावजूद आने वाले गर्मी के मौसम के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा, दोनों की मांग मजबूत हो रही है.

छठी बार बढ़े हवाई ईंधन के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते सरकारी तेल कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं. पिछले सप्ताह हवाई ईंधन की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल आया और पेट्रोलियम कंपनियों ने एटीएफ के दामों में 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर का इजाफा कर दिया. दिल्ली में एटीएफ 18.3 फीसदी महंगा हुआ है और नई कीमत 1,10,666 रुपये प्रति किलोलीटर है.2000 से 18600 रुपये तक प्लेन किराया, समझें रूट से लेकर किराए तक का गणित -  domestic flight booking start from may 25 how much your ticket will cost  govt sets fare

Advertisement

कोलकाता में जेट फ्यूल की कीमत 1,14,979 रुपये प्रति किलोलीटर है. चेन्नई में 1,14,133 रुपये, दिल्ली में 1,10,666 रुपये और मुंबई में 109,119 रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गई है. इस साल छठी बार एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement

Related posts

बैंक ऑफ बड़ौदा समेत तीन बैंकों पर RBI ने गिराई गाज ,ठोका 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का जुर्माना, जानिए वजह

News Times 7

आज से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, अब बुधवार को ही हो सकेगा काम

News Times 7

किसानों के लिए बड़ी खबर ,देश भर के किसानों को मिलेगा नया यूनिक ID ,जानिये क्या होगा फायदा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़