News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भारत ने चाइना पर किया चौथी डिजिटल स्ट्राइक 43 मोबाइल एप्स पर बैन

भारत सरकार ने मंगलवार को चाइना पर चौथी डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 43 मोबाइल एप्स पर बैन लगा दिया केंद्र ने इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69A के तहत यह बैन लगाया केंद्र का मानना है कि ऐसे एप्स की गतिविधियों से देश की अखंडता एकता ,  सुरक्षा और सभ्यता पर खतरा था आपको याद होगा कि इससे भी पहले तीन बार केंद्र की ओर से कई मोबाइल एप्स पर बैन लगाया गया है

बैन की गईं 43 ऐप्स में से 14 डेटिंग, 8 गेमिंग ऐप्स, 6 बिजनेस और फाइनेंस और एक इंटरटेनमेंट ऐप है।

टिकटॉक के बाद एक और पॉपुलर ऐप पर स्नैक वीडियो एक्शन

Advertisement

चीनी ऐप टिकटॉक को बैन कर चुकी केंद्र सरकार ने अब पॉपुलर चैट ऐप स्नैक वीडियो को बैन किया है। ये सिंगापुर बेस्ड चाइनीज सॉफ्टवेयर कंपनी है। इसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। टिकटॉक बैन होने के बाद यूजर्स के लिए ये सबसे बड़ा ऑप्शन बनी और महज 2 महीनों के अंदर करीब 5 करोड़ यूजर्स बढ़ गए। सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं।

केंद्र ने 4 बार ऐप्स के खिलाफ एक्शन लिया

  • पहली बार सरकार ने 29 जून को 59 चीनी ऐप्स बैन कर दिए थे। तब भी ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था। गलवान झड़प के बाद ये फैसला लिया गया।
  • 27 जुलाई को भी 47 ऐप बैन किए गए थे। सरकार ने यह कदम तब उठाया था, जब लद्दाख में तनाव बढ़ रहा था और चीनी सैनिकों ने दो बार घुसपैठ की कोशिश की थी।
  • 2 सितंबर को सरकार ने पबजी समेत 118 ऐप्स को बैन किया था। पबजी को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।
  • अब 24 नवंबर को एक बार फिर सरकार ने 43 मोबाइल ऐप्स बैन की हैं। केंद्र ने यह फैसला इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर की गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर लिया है।

इन 43 ऐप्स को किया गया बैन

Advertisement

1. अली सप्लायर्स

2. अली बाबा वर्कबेंच

3. अली एक्सप्रेस- स्मार्टर शॉपिंग, बेटर लिविंग

Advertisement

4. अलीपे कैशियर

5. लालामोव इंडिया- डिलीवरी ऐप

6. ड्राइव विद लालामोव इंडिया

Advertisement

7. स्नैक वीडियो

8. कैमकार्ड- बिजनेस कार्ड रीडर

9. कैम कार्ड- BCR (वेस्टर्न)

Advertisement

10. सोल- फॉलो द सोल टु फाइंड यू

11. चाइनीज सोशल- फ्री ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप एंड चैट

12. डेट इन एशिया- डेटिंग एंड चैट फॉर एशियन सिंगल्स

Advertisement

13. वी डेट- डेटिंग ऐप

14. फ्री डेटिंग ऐप- सिंगल, स्टार्ट योर डेट

15. एडोर ऐप

Advertisement

16. ट्रूली चाइनीज- डेटिंग ऐप

17. ट्रूली एशियन- डेटिंग ऐप

18. चाइना लव- डेटिंग ऐप फॉर चाइनीज सिंगल्स

Advertisement

19. डेट माई एज- चैट, मीट, डेट

20. एशियन डेट

21. फ्लर्ट विश

Advertisement

22. गाइज ओनली

23. ट्यूबिट

24. वी वर्क चाइना

Advertisement

25. फर्स्ट लव लाइव – सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज लाइव ऑनलाइन

26. रेला – लेस्बियन सोशल नेटवर्क

27. कैशियर वॉलेट

Advertisement

28. मैंगो टीवी

29. एमजी टीवी – ह्यूमन टीवी ऑफिशियल टीवी ऐप

30. वी टीवी – टीवी वर्जन

Advertisement

31. वी टीवी – सी ड्रामा के ड्रामा एंड मोर

32. वी टीवी लाइट

33. लकी लाइव- लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप

Advertisement

34. टाओवाओ लाइव

35. डिंग टॉक

36. आइडेंटिटी वी

Advertisement

37 . आइसोलैंड 2 : ऐशेज ऑफ टाइम

38. बॉक्सस्टार (अर्ली एक्सेस)

39. हीरोज इवोल्वड

Advertisement

40. हैप्पी फिश

41. जेलिपॉप मैच : डेकोरेट यूअर ड्रीम आइसलैंड

42. मंचकिन मैच : मैजिक होम बिल्डिंग

Advertisement

43. कॉनक्विस्ता

148 दिनों में 267 ऐप्स बैन किए गए

गलवान झड़प 15 जून को हुई थी। चीन को कड़ा संदेश देने और उस पर दबाव बनाने के लिए सरकार ने पहली बार चीनी ऐप्स बैन किए। इसके बाद 148 दिन के भीतर 267 ऐप्स पर बैन लगाया जा चुका है और इनमें ज्यादातर ऐप चाइनीज हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चारा घोटाले के मामले में जमानत मिलने के बाद भी लालू प्रसाद यादव की रिहाई तीन मई तक

News Times 7

किसानों का सामना करने के लिए दिल्ली पुलिस को दिए गए स्टील की लाठियां और हैंड कवर, विवाद बढ़ने पर सब लौटाए

News Times 7

24 से 48 घंटों में मोदी कैबिनेट में हो सकता है बड़ा बदलाव, दिल्ली दरबार में लगने लगा बड़े नेताओ का जमावड़ा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़