News Times 7
देश /विदेश

CM और स्पीकर की नोकझोंक पर जगदानंद बोले-BJP में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो नीतीश को कुर्सी से हटाएं

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष के बीच कल सदन में हुई तू तू मैं मैं को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के साथ बीजेपी पर भी बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि यदि बीजेपी के नेताओं में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो सीएम नीतीश कुमार को कुर्सी से हटा कर देखें। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता ऐसा कर नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सहमति से ही सदन के अंदर सब कुछ हो रहा है।

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले बजट सत्र के दौरान सरकार ने सदन के अंदर जो पुलिस विधायक पारित करवाया था, उस समय अध्यक्ष के साथ बीजेपी के नेता काफी खुश थे। आज जब उन पर गुजर रही है तो वो इस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र का ज्ञान नहीं है हम लोग शुरू से ही इस बात को कहते भी आए हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मंत्री बोले- बाजार भाव पर होगी जमीन की खरीदारी, बड़ी कंपनियां बिहार में उद्योग लगाने को आतुर

News Times 7

‘भगवान जी मुझे बदल के दूसरी मम्मी दे दो, कौन सी मम्मी पैदा कर दी है’ बच्ची की क्यूट हरकत देख रोक नहीं पाएंगी हंसी

News Times 7

सागर में सीएम ने बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली, शिवराज ने जमकर बजाई बुंदेली वाद्य यंत्र नगड़िया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़