News Times 7
खेल

शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार देर रात मीडिया एडवाइजरी जारी की और बताया कि टीम इंडिया के चार खिलाड़ी शिखर धवन, नवदीप सैनी, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर चार वे खिलाड़ी हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ियों समेत कुल सात सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, बाकी तीन सपोर्ट स्टाफ से हैं। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है, ऐसे में इन खिलाड़ियों का पहले मैच में खेलना नामुमकिन सा लग रहा है।

वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को 31 जनवरी को अहमदाबाद में रिपोर्ट करना था। इसके बाद से रोज सभी खिलाड़ियों के कोविड-19 टेस्ट किए जा रहे हैं। शिखर धवन और नवदीप सैनी का 31 जनवरी को आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ, जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए। 31 जनवरी को ही फील्डिंग कोच टी दिलीप और सिक्योरिटी लियोजॉन ऑफिसर बी. लोकेश के भी कोविड-19 टेस्ट के रिजल्ट पॉजिटिव आए। गायकवाड़ की 31 जनवरी के आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 1 फरवरी के टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए। वहीं श्रेयस अय्यर और स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार की 31 जनवरी और 1 फरवरी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन 2 फरवरी को किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में ये दोनों पॉजिटिव पाए गए।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कुलदीप की आंधी में उडा दक्षिण अफ्रीका ,7 गेंद में तीन बल्लेबाजों का किया शिकार

News Times 7

IPL Auction : तेज गेंदबाजों पर हुई जमकर पैसों की बारिश, टीमों ने लगाई मोटी बोली

News Times 7

सुरेश रैना को किस कारण से चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2022 की नीलामी में नहीं खरीदा, फ्रेंचाइजी के सीईओ ने बताया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़