News Times 7
खेल

इयान चैपल ने विराट कोहली और जो रूट की कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात, बताया कौन व क्यों बेहतर

सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल ने विराट कोहली को एक असाधारण कप्तान बताया, जिन्होंने भारतीय टीम को उच्च स्तर तक पहुंचाया है। उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट को अच्छा बल्लेबाज लेकिन खराब कप्तान बताया। कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले उनको वनडे टीम के कप्तानी पद से हटा दिया गया था। वहीं जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम संघर्ष करती नजर आ रही है। टीम अभी आस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज 4-0 से हार गई।

ऐसे में चैपल ने कोहली और रूट की कप्तानी की शैली को बड़ी बात कही है। उन्होंने इएसपीएन क्रिकइंफो के लिए लिखे कालम में कहा, ‘ यह दो क्रिकेट कप्तानों की कहानी है। एक अपने काम में बहुत अच्छा और दूसरा असफल। इसमें कोई शक नहीं कि कप्तान के रूप में कोहली शानादर थे। उन्होंने अपने उत्साह पर अंकुश नहीं लगाया, लेकिन फिर भी वे भारतीय टीम को उच्च स्तर तक ले जाने में सक्षम रहे। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की मदद से उन्होंने भारत को विदेश में सफलता दिलाई, जैसा कि किसी अन्य कप्तान ने नहीं किया था।

रूट को लेकर उन्होंने कहा, ‘किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में अधिक बार अपने देश का नेतृत्व करने के बावजूद जो रूट कप्तान के तौर पर विफल रहे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रूट या इंग्लैंड क्रिकेच का कोई अन्य समर्थक क्या कहता है। रूट एक अच्छे बल्लेबाज है, लेकिन एक खराब कप्तान हैं।’

Advertisement

चैपल ने बताया कि कैसे कोहली ने दो सफल भारतीय कप्तानों सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धौनी की विरासत को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा, ‘कोहली ने सौरव गांगुली और धौनी से मिली विरासत को सात वर्षों तक बखूबी संभाला। कप्तान के रूप में उनकी सबसे बड़ी निराशा दक्षिण अफ्रीका के लिए हाल ही में समाप्त सीरीज में लगी, जब भारत ने 2-1 से सीरीज हारी। हालांकि, उन्होंने केपटाउन टेस्ट में कप्तानी नहीं कि थी।’

चैपल ने कोहली के टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के जुनून के बारे में लिखा। उन्होंने यह दावा कि टेस्ट क्रिकेट में पंत की सफलता के पीछे कोहली का हाथ था। हालांकि, उनके इस बात को नकारा जा सकता है। कप्तान के तौर पर रूट का रिकार्ड खराब नहीं है। इसके बाद भी चैपल ने उनके नेतृत्व को ‘अकल्पनीय’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘ रूट कभी भी एक सफल कप्तान नहीं बन सकते। हालांकि, उनके नेतृत्व में टीम का इंग्लैंड में रिकार्ड बढ़िया है। कप्तान के तौर पर वह ज्यादा सोच-विचार नहीं कर पाते। कई बार उनके पास कोई योजना नहीं होती। उन्होंने कहा,  कई बार सत्र की शुरुआत गेंदबाजों का चुनाव सिर चकरा देता है। उनकी रणनीति काफी खराब होती है। अक्सर इनका कोई मतलब होगा।’

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजीव गांधी के नाम को किनारा कर ,खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा

News Times 7

IPL 2022: जहीर खान ने बताया मुंबई इंडियंस को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा या नहीं

News Times 7

क्रिकेट प्रेमीयों के लिए खुशखबरी- आईपीएल के बाकी बचे मैच यूएई मे खेले जाऐंगे ,तारीखों की घोषणा बाद में video

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़